ETV Bharat / state

कटिहार: गिट्टी लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर में 2 की मौत, 2 घायल - कटिहार में सड़क हादसे में 2 लोग घायल

कटिहार में ओवरलोड गिट्टी लदे एक ट्रक और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गये. घटना से नाराज लोगों ने घंटों सड़क पर आगजनी कर पथावरोध किया.

सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
सड़क हादसे में 2 की मौत, 2 घायल
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:13 AM IST

कटिहार: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, जहां गिट्टी लदे ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमे ऑटो चालक और एक पैसेंजर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पैसेंजर बुरी तरह घायल हो गये. यह घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर कुतुबपुर के समीप घटी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारीः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ट्रक और ऑटो में की टक्कर में 2 की मौत, 2 घायल
घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ओवरलोड ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मृतक गिट्टी से दब गए. स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना मनिहारी प्रशासन को दी. प्रशासन के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी से दोनों शवों को गिट्टी से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- कैमूर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में 1 महिला समेत 3 की मौत, तीन जख्मी

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग के नारायणपुर के समीप घंटों आगजनी कर पथावरोध किया. उनका आरोप था कि नियमों को ताक पर रखते हुए ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों का परिचालन होता है. जिस कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती हैं.

इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. मनिहारी प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कारवाई की जा रही है.

कटिहार: जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है, जहां गिट्टी लदे ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई. जिसमे ऑटो चालक और एक पैसेंजर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य पैसेंजर बुरी तरह घायल हो गये. यह घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के नारायणपुर कुतुबपुर के समीप घटी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारीः ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

ट्रक और ऑटो में की टक्कर में 2 की मौत, 2 घायल
घायलों का इलाज कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि ओवरलोड ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मृतक गिट्टी से दब गए. स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना मनिहारी प्रशासन को दी. प्रशासन के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जेसीबी से दोनों शवों को गिट्टी से बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- कैमूर: दो अलग-अलग सड़क हादसे में 1 महिला समेत 3 की मौत, तीन जख्मी

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कटिहार मनिहारी मुख्य मार्ग के नारायणपुर के समीप घंटों आगजनी कर पथावरोध किया. उनका आरोप था कि नियमों को ताक पर रखते हुए ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रकों का परिचालन होता है. जिस कारण आए दिन सड़क दुघर्टनाएं होती हैं.

इस घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. मनिहारी प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कारवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.