कटिहारः जिले में लगातार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला फलका थाना क्षेत्र का है. यहां एसएच-77 बरेटा के पास बुधवार की सुबह दो ट्रकों की टक्कर हो गई. इसमें ट्रक के ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई.
अनियंत्रित होकर टकराई ओवरलोड ट्रक
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एसएच- 77 बरेटा के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी. तभी एक ओवरलोड ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इसमें ओवरलोड ट्रक के ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों के शव गाड़ी में फंसे रह गए. इसके बाद जेसीबी से दोनों के शव को बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत
पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया शव
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बता दें कि इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामले काफी बढ़ गए हैं.