ETV Bharat / state

कटिहार में अनियंत्रित ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा, चालक और खलासी की मौत

कटिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Katihar) हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इस हादसे में चालक और खलासी दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में सड़क हादसा
कटिहार में सड़क हादसा
author img

By

Published : May 18, 2022, 9:17 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two Died in Road Accident) हो गई. घटना रोशना ओपी थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव की है. जहां बांस से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. हादसे मे ट्रैक्टर चालक और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिस कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इधर, मौत की खबर से मृतकों को घर में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

जर्जर हो गया है कलवर्ट: जानकारी के मुताबिक हादसा रोशना ओपी क्षेत्र के गंगानगर गांव के समीप हुआ है. एक तेज रफ्तार में ट्रक दीवानगंज-आजमनगर मुख्य मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान जर्जर कलवर्ट के पास पहुंचे ही ट्रक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में बांस लदा था. ऐसे में चालक ट्रैक्टर को संभाल नहीं सका. हादसे में चालक और खलासी दोनों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. जिनकी पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला निवासी मोहम्मद तजीबुर रहमान और मोहम्मद जलाल के रूप में हुई है.

सड़क जामकर प्रदर्शन: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आक्रोश में आकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.रोशना ओपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हुई है. परिजनों को शव पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़प-तड़पकर मर गया, लोग बनाते रहे वीडियो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two Died in Road Accident) हो गई. घटना रोशना ओपी थाना क्षेत्र के गंगानगर गांव की है. जहां बांस से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. हादसे मे ट्रैक्टर चालक और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिस कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. इधर, मौत की खबर से मृतकों को घर में कोहराम मच गया.

यह भी पढ़ें: बिहार में रफ्तार का कहर, बगहा और नवादा सड़क हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत

जर्जर हो गया है कलवर्ट: जानकारी के मुताबिक हादसा रोशना ओपी क्षेत्र के गंगानगर गांव के समीप हुआ है. एक तेज रफ्तार में ट्रक दीवानगंज-आजमनगर मुख्य मार्ग से गुजर रहा था. इसी दौरान जर्जर कलवर्ट के पास पहुंचे ही ट्रक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. ट्रैक्टर पर भारी मात्रा में बांस लदा था. ऐसे में चालक ट्रैक्टर को संभाल नहीं सका. हादसे में चालक और खलासी दोनों की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई. जिनकी पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला निवासी मोहम्मद तजीबुर रहमान और मोहम्मद जलाल के रूप में हुई है.

सड़क जामकर प्रदर्शन: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आक्रोश में आकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.रोशना ओपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हुई है. परिजनों को शव पोस्टमार्टम कराने के बाद सौंप दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़प-तड़पकर मर गया, लोग बनाते रहे वीडियो

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.