कटिहार: जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित दो पॉजिटिव मरीज मिले. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कोरोना मरीज वाले दोनों इलाके को सील कर दिया गया. वहीं, मरीज के परिजनों को फिलहाल क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
कटिहार जिले के कदवा प्रखंड और कुर्सेला प्रखंड से दो कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके बाद इन दोनों इलाकों को पूरी तरह सील कर दिया गया है. लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. डीएम कवंल तनुज ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि किसी को भी पैनिक होने की जरूरत नहीं है. लोग अपने घरों में ही रहें और प्रशासन का सहयोग करें.
जिले के सभी बॉर्डरों को किया गया सील
जिला प्रशासन अभी दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाने में लगा है. ऐसे में मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों की छानबीन की जा रही है. जिससे उन्हें तुरंत क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा सके. वहीं, भागलपुर- कटिहार और पूर्णिया- कटिहार के बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है.