कटिहार: जिले के बारसोई प्रखंड इलाके में उस समय कोहराम मच गया जब नदी में मछली मार रहे छह बच्चे नदी में डूब गये. आनन-फानन में नदी में मछली पकड़ रहा एक मछुआरा जान की बाजी लगाकर पानी में कूद गया. चार मासूमों को तो उसने बचा लिया जबकि दो की डूबने से मौत हो गयी. स्थानीय प्रशासन मामले की छानबीन में जुट गया है.
ये भी पढ़ें- कटिहारः 35,400 रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूरे गिरोह को खंगालने में जुटी पुलिस
नदी में डूबे 6 बच्चे
पूरी घटना जिले के बारसोई प्रखंड इलाके की बलतर पंचायत के सिंधिया घाट की है. जहां महानंदा नदी में मछली मारने के दौरान छह मासूम डूब गये. बच्चों को डूबता देख नदी किनारे मछली पकड़ रहे मछुआरा शंकर कुमार नदी में कूद गया और अकेला पानी मे डूब रहे छह में से चार बच्चों को जान की परवाह किये बगैर किसी तरह एक-एक कर बचा लिया.
ये भी पढ़ें- कटिहार: वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान तालाब में गिरा बदमाश, सुबह बरामद हुआ शव
दो बच्चों की हुई मौत
लेकिन दो बच्चों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चला है. बच्चों के नदी में डूबने की खबर के बाद नदी किनारे हजारों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. जो दो मासूम लापता बताये जा रहे हैं उनमें कमलपुर निवासी 12 वर्षीय सनाउल और बलिया निवासी 9 वर्षीय मोहम्मद नवाब बताये जा रहे हैं. मौके पर बारसोई के अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय और बारसोई के थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी मामले की छानबीन में जुटे हैं. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.