कटिहार: जिले के कुर्सेलरा थाना (Kursela Police Station) क्षेत्र में देर रात एनएच 31 (NH 31) पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, लोगों ने ट्रक को लगायी आग
दरअसल, पूरा मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र का है. जहां नेशनल हाइवे 31 पर कबीरमठ के समीप बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर पूर्णिया के दो युवक ऋषिकांत यादव और राजकुमार शर्मा अपने ससुराल भागलपुर जिले के रंगरा इलाके में जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक बेलगाम ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ऋषिकान्त यादव और राजकुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी.
जब तक आसपास के ग्रामीण दौड़े तब तक ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इस घटना की जानकारी पुलिस ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना को लेकर कुर्सेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पुलिस ने अग्रतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:लोन पर लिए ऑटो का किस्त नहीं चुका पाया तो बन गया लुटेरा, पुलिस ने ऐसे दबोचा