कटिहार: बिहार के कटिहार (Katihar) के मार्केटिंग यार्ड में ट्रक ड्राइवर की फंदे से झूलती लाश मिली. आशंका जताई जा रही है कि पारिवारिक कलह के चलते ड्राइवर ने खुदकुशी (Sucide) कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल (Sadar Hospital Katihar) भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: पिटता रहा परिवार, पुलिस बोली- आधे घंटे बाद फोन करो
मामला नगर थाना क्षेत्र (Town Police Station) के मार्केटिंग यार्ड का है. मृतक की पहचान राजकुमार महतो के रूप में हुई है. मृतक के परिजनों के अनुसार राजकुमार गुरुवार शाम को घर से निकले थे. वह देर रात तक घर नहीं लौटे. परिजनों ने सोचा कि वह ट्रक लेकर गए हैं. सुबह बाजार समिति के प्रांगण में लाश बरामद हुई. बाजार समिति में शव मिलने की घटना से सनसनी फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की मौजूदगी में शव उतारा गया.
मृतक के बेटे सागर कुमार ने बताया कि मेरे पिता की मौत फांसी लगाने से हुई है. जब मैंने देखा तक उनका शव फंदे से नहीं झूल रहा है. घुटना जमीन से सटा था. मुझे नहीं मालूम कि उन्होंने आत्महत्या की या उनकी हत्या हुई. परिवार में कोई विवाद नहीं था.
"प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. मामले की जांच की जा रही है. मृतक के परिजनों से बात की गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का पता चल पाएगा."- राघवेन्द्र सिंह, थाना अध्यक्ष, कटिहार नगर थाना
यह भी पढ़ें- ग्राउंड रिपोर्ट: लखीसराय के इस गांव में बाढ़ पीड़ितों तक नहीं पहुंची मदद, भूखे रहने को मजबूर लोग