कटिहार: प्रदेश में हो रहे एनआरसी और कैब के विरोध में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के वजह से ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल की पटरी पर किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत आई. हालांकि कुछ घंटे बाद तक इनमें से ज्यादातर ट्रेनों की सेवाएं दोबारा से बहाल कर दी गई.
राजधानी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन विलंब
बंद के वजह से गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित होकर अपने नियत समय से काफी विलंब से चल रही है. परिचालन में देरी होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. इस बाबत यात्रियों ने बताया कि ज्यादातर ट्रेन विलंब है. गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन बंद के वजह से कटिहर नियत समय से काफी विलंब पहुंची. जिस वजह से कई ट्रेन 8 से 9 घंटे विलंब से चल रही है. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जहां 6 घंटे विलंब है. वहीं, दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस 8 धंटे विलंब से चल रही है. 15609 अवध-असम एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है. बंद के वजह से ट्रेन के परिचालन काफी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
कई इलाकों में रेल सेवा बाधित
बंद के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गई. जाप के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दरभंगा के लहेरिया सराय, सहरसा, खगड़िया, आरा में ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की. हालांकि कुछ घंटे बाद तक इनमें से ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया.
![बिहार बंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-05-badly-effected-train-travel-avb-bh-10009_19122019232840_1912f_1576778320_350.jpg)
लेफ्ट ने बुलाया था बंद
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में लेफ्ट ने बंद बुलाया था. बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों का उपद्रव देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन समेत सड़कें भी जाम कर दी. जिस वजह से ऐंबुलेंस भी काफी लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे दिखें. वाम दलों की ओर से बुलाए गए इस बंद को प्रदेश में कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी और जाप पार्टी का समर्थन मिला.