ETV Bharat / state

बिहार बंद: बंद के वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें विलंब - ट्रेनों का परिचालन सामान्य

बंद के वजह से गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित होकर अपने नियत समय से काफी विलंब से चल रही है. परिचालन में देरी होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई.

बिहार बंद
ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 2:03 AM IST

कटिहार: प्रदेश में हो रहे एनआरसी और कैब के विरोध में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के वजह से ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल की पटरी पर किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत आई. हालांकि कुछ घंटे बाद तक इनमें से ज्यादातर ट्रेनों की सेवाएं दोबारा से बहाल कर दी गई.

राजधानी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन विलंब
बंद के वजह से गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित होकर अपने नियत समय से काफी विलंब से चल रही है. परिचालन में देरी होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. इस बाबत यात्रियों ने बताया कि ज्यादातर ट्रेन विलंब है. गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन बंद के वजह से कटिहर नियत समय से काफी विलंब पहुंची. जिस वजह से कई ट्रेन 8 से 9 घंटे विलंब से चल रही है. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जहां 6 घंटे विलंब है. वहीं, दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस 8 धंटे विलंब से चल रही है. 15609 अवध-असम एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है. बंद के वजह से ट्रेन के परिचालन काफी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

कई इलाकों में रेल सेवा बाधित
बंद के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गई. जाप के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दरभंगा के लहेरिया सराय, सहरसा, खगड़िया, आरा में ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की. हालांकि कुछ घंटे बाद तक इनमें से ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया.

बिहार बंद
ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे यात्री

लेफ्ट ने बुलाया था बंद
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में लेफ्ट ने बंद बुलाया था. बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों का उपद्रव देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन समेत सड़कें भी जाम कर दी. जिस वजह से ऐंबुलेंस भी काफी लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे दिखें. वाम दलों की ओर से बुलाए गए इस बंद को प्रदेश में कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी और जाप पार्टी का समर्थन मिला.

कटिहार: प्रदेश में हो रहे एनआरसी और कैब के विरोध में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के वजह से ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. प्रदर्शनकारियों द्वारा रेल की पटरी पर किए जा रहे प्रदर्शन की वजह से ट्रेनों के परिचालन में दिक्कत आई. हालांकि कुछ घंटे बाद तक इनमें से ज्यादातर ट्रेनों की सेवाएं दोबारा से बहाल कर दी गई.

राजधानी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन विलंब
बंद के वजह से गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेन प्रभावित होकर अपने नियत समय से काफी विलंब से चल रही है. परिचालन में देरी होने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई. इस बाबत यात्रियों ने बताया कि ज्यादातर ट्रेन विलंब है. गुवाहाटी से नई दिल्ली जाने वाली सभी ट्रेन बंद के वजह से कटिहर नियत समय से काफी विलंब पहुंची. जिस वजह से कई ट्रेन 8 से 9 घंटे विलंब से चल रही है. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जहां 6 घंटे विलंब है. वहीं, दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस 8 धंटे विलंब से चल रही है. 15609 अवध-असम एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया गया है. बंद के वजह से ट्रेन के परिचालन काफी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.

पेश है एक रिपोर्ट

कई इलाकों में रेल सेवा बाधित
बंद के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में ट्रेनों को रोक कर रेल सेवा बाधित की गई. जाप के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत दरभंगा के लहेरिया सराय, सहरसा, खगड़िया, आरा में ट्रेन रोक कर रेल सेवा बाधित की. हालांकि कुछ घंटे बाद तक इनमें से ज्यादातर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया.

बिहार बंद
ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर बैठे यात्री

लेफ्ट ने बुलाया था बंद
गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में लेफ्ट ने बंद बुलाया था. बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों का उपद्रव देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन समेत सड़कें भी जाम कर दी. जिस वजह से ऐंबुलेंस भी काफी लंबे समय तक ट्रैफिक में फंसे दिखें. वाम दलों की ओर से बुलाए गए इस बंद को प्रदेश में कांग्रेस, आरएलएसपी, वीआईपी और जाप पार्टी का समर्थन मिला.

Intro:बन्द के असर से रेल आवागमन प्रभावित , कई गाडियाँ घंटों विलम्ब से ।

.......नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में बिहार बन्द के असर से रेलवे उबर नहीं पाया हैं । गुवाहाटी - नई दिल्ली के बीच दौड़ने वाली लम्बी दूरियों की रेलगाड़ियाँ बिहार में जगह - जगह प्रदर्शनकारियों के कारण प्रभावित होने से विलम्ब से दौड़ रहीं हैं । ट्रेन परिचालन विलम्ब होने से कटिहार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की लंबी भीड़ जमा हो गयी जिससे यात्रियों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी.....।


Body:कई गाडियां प्रभावित , ठण्ड में यात्रियों की परेशानी बढ़ी ।

यह दृश्य कटिहार रेलवे स्टेशन का हैं जहाँ प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भीड़ खचाखच हैं । दिनभर , बिहार बन्द के बाद रातों में गुवाहाटी से नई दिल्ली की ओर दौड़ने वाली सभी गाडियाँ अपने नियत समय से काफी विलम्ब से चल रही हैं । बताया जाता हैं कि यह सब इसलिये हुआ कि जो गाडियाँ नई दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी , बुधवार को बिहार बन्द के दौरान यह काफी विलम्ब से गंतव्य पर पहुँची जिससे दूसरी ओर से वापस होने के दौरान यह गाडियाँ बुरी तरह प्रभावित हुई जिससे इसके टाइम शिड्यूल गड़बड़ा गया और सभी गाडियाँ छह से आठ घण्टे विलम्ब से चल रहीं हैं । 12423 डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस करीब छह घंटे विलम्ब से चल रही हैं तो 15609 अवध - असम एक्सप्रेस को शार्ट करके इसे गुवाहाटी से चलाया जा रहा हैं । 13246 अलीपुरद्वार - दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस भी काफी विलम्ब से चल रही हैं । इसके अलावा कई गाड़ियों में रुट टर्मिनेट कर दिया गया जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा .......।


Conclusion:बेपटरी हो चुका हैं टाइम शिड्यूल , यात्रियों की बढ़ी परेशानी ।

एनआरसी और कैब लागू होने के बाद इसका विरोध पश्चिम बंगाल में जमकर हुआ हैं जिससे लाखों की सरकारी संपति के क्षति का अनुमान हैं । रेलवे को भी खासा नुकसान पहुंचा हैं और अभी तक रेल परिचालन पश्चिम बंगाल में बेपटरी हैं । ऐसे में देखना दिलचस्प होगा विलम्ब से दौड़ने वाली गाड़ियों का शिड्यूल कब तक पटरी पर चढ पाता हैं ,देखने वाली बात होगी.....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.