ETV Bharat / state

बिहार के कटिहार में टला बड़ा रेल हादसा, जम्मू से गुवाहाटी जा रही लोहित एक्सप्रेस ट्रेन की एक्सेल टूटने से मची अफरा-तफरी

कटिहार में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. जनरल बोगी के एक्सेल बॉक्स के पहिया का कप टूट गया था. कुछ समय के लिए बोगी में अफरा- तफरी का माहौल रहा. शुक्र है कि व्हील का एक्सेल बॉक्स का कप टूट जाने के बाद भी किसी भी यात्री को खरोंच तक नहीं आयी. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 9:15 PM IST

गौरव कुमार, एएसएम, कुर्सेला.

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. संयोग अच्छा रहा कि सैकड़ों यात्रियों की जान बच गयी. कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुर्सेला स्टेशन ( Kursela Railway Station ) के समीप की घटना है. बताया जाता है कि वहां से गुजर रही ट्रेन के एक्सेल बॉक्स का कप टूट गया था. फिलहाल सभी रेल यात्री सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ेंः Katihar Crime News: अवध असम ट्रेन से हथियार बरामद, बंगाल से की जा रही थी तस्करी

"हम लोगों को कंट्रोल के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि कटरिया स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद इंजन से दूसरी बोगी के नीचे से आवाज आ रही है. कुर्सेला स्टेशन पर ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया."- गौरव कुमार, एएसएम, कुर्सेला

ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से हादसा टलाः कुर्सेला रेलवे स्टेशन के एएसएम गौरव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार-बरौनी रेलखंड पर जम्मू से गुवाहाटी जा रही 15652 लोहित एक्सप्रेस गुजर रही थी. उसके व्हील का एक्सेल बॉक्स अचानक टूट गया. ट्रेन कटरिया स्टेशन से खुली थी तभी इंजन के पीछे की दूसरी बोगी के नीचे से तेज आवाज आने लगी. यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. कुर्सेला स्टेशन पर ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

मेंटेनेंस पर उठ रहे सवाल: एएसएम गौरव कुमार ने बताया कि कटिहार से टीएसआर की टीम मौके पर पहुंची. एक्सेल बॉक्स का जो कप टूट गया था उसे ठीक किया गया. उन्होंने बताया कि 3 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन स्टेशन पर आयी थी. फाल्ट सुधार कर 4 बजकर 35 पर गंतव्य की ओर रवाना किया गया. गौरतलब है कि रेलवे लंबी दूरी की गाड़ियों को रवाना होने करने से पहले और बीच-बीच में स्टेशनों पर फिटनेस जांच की जाती है. इसके बाद भी एक्सेल बॉक्स का कप टूटने की घटना को लापरवाही माना जा रहा है.

गौरव कुमार, एएसएम, कुर्सेला.

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. संयोग अच्छा रहा कि सैकड़ों यात्रियों की जान बच गयी. कटिहार-बरौनी रेलखंड के कुर्सेला स्टेशन ( Kursela Railway Station ) के समीप की घटना है. बताया जाता है कि वहां से गुजर रही ट्रेन के एक्सेल बॉक्स का कप टूट गया था. फिलहाल सभी रेल यात्री सुरक्षित हैं.

इसे भी पढ़ेंः Katihar Crime News: अवध असम ट्रेन से हथियार बरामद, बंगाल से की जा रही थी तस्करी

"हम लोगों को कंट्रोल के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि कटरिया स्टेशन से गाड़ी खुलने के बाद इंजन से दूसरी बोगी के नीचे से आवाज आ रही है. कुर्सेला स्टेशन पर ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया."- गौरव कुमार, एएसएम, कुर्सेला

ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से हादसा टलाः कुर्सेला रेलवे स्टेशन के एएसएम गौरव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कटिहार-बरौनी रेलखंड पर जम्मू से गुवाहाटी जा रही 15652 लोहित एक्सप्रेस गुजर रही थी. उसके व्हील का एक्सेल बॉक्स अचानक टूट गया. ट्रेन कटरिया स्टेशन से खुली थी तभी इंजन के पीछे की दूसरी बोगी के नीचे से तेज आवाज आने लगी. यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. कुर्सेला स्टेशन पर ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को तत्काल रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया.

मेंटेनेंस पर उठ रहे सवाल: एएसएम गौरव कुमार ने बताया कि कटिहार से टीएसआर की टीम मौके पर पहुंची. एक्सेल बॉक्स का जो कप टूट गया था उसे ठीक किया गया. उन्होंने बताया कि 3 बजकर 55 मिनट पर ट्रेन स्टेशन पर आयी थी. फाल्ट सुधार कर 4 बजकर 35 पर गंतव्य की ओर रवाना किया गया. गौरतलब है कि रेलवे लंबी दूरी की गाड़ियों को रवाना होने करने से पहले और बीच-बीच में स्टेशनों पर फिटनेस जांच की जाती है. इसके बाद भी एक्सेल बॉक्स का कप टूटने की घटना को लापरवाही माना जा रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.