कटिहार: बिहार के कटिहार में सड़क हादसा (Katihar Road Accident) हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की स्कोर्पियो से सीधी भिड़ंत के दैरान यह दुर्घटना हुई है. मामला घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 31 स्थित कटरिया के पास का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है.
पढ़ें-Katihar Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो युवकों को कुचला, मौके पर ही मौत
नहीं हो पाई शव की शिनाख्त: दरअसल पूरी घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र की हैं जहां अज्ञात वाहन और स्कोर्पियो की सीधी टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि स्कोर्पियो के परखच्चे उड़ गए. स्कोर्पियो पटना के नंबर प्लेट की बताई जा रही है. बताया जा रहा हैं कि स्कोर्पियो सवार किसी काम के सिलसिले में पूर्णिया आए थे और देर रात वापस बेगूसराय लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से सीधी भिड़ंत हो गई.
पुलिस कर रही है मामले की जांच: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कुर्सेला थानाध्यक्ष प्रह्लाद यादव ने बताया कि पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं. मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा हैं. शव को अग्रतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं घटना कैसे हुई और किस अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी इसका पता लगाया जा रहा है. आगे की जानकारी मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा की किस वाहन ने टक्कर मारी है.
"पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं. मृतकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा हैं. शव को अग्रतर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा जा रहा है."-प्रह्लाद यादव,कुर्सेला थानाध्यक्ष