कटिहारः बिहार के कटिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया है. जहां कोढ़ा थाना क्षेत्र (Kodha Police Station) में कोलासी के पास नेशनल हाईवे-81 पर बेलगाम हाइवा ने तीन लोगों को कुचल दिया. इसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः गोपालगंजः अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे 5 बच्चों को रौंदा, गोरखपुर रेफर
बताया जाता है कि कोढ़ा थाना क्षेत्र में कोलासी के समीप एक बेलगाम हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक अन्य बाइक सवार जिस पर दो लोग सवार थे, वो भी बुरी तरह घायल हो गए. घायल युवकों को इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल की गेट पर पहुंचने से पहले ही एक और घायल ने दम तोड़ दिया. फिलहाल चौथा घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा भी किया.
ये भी पढ़ें: नालंदा: सड़क दुर्घटना में घायल बच्चे की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
घटना में 2 मृतकों की शिनाख्त सोनू कुमार 22 वर्ष और अनिल यादव 50 वर्ष के रूप में हुई है. जो आपस में चाचा-भतीजा बताये जाते हैं. जबकि तीसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया हैं. वहीं, घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस सिलसिले में कोढ़ा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह (SHO Rupak Ranjan Singh) ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतक के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP