ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर के बाद अब कटिहार में भी चमकी बुखार का असर, 3 बच्चों का इलाज जारी - जापानी इंसेफलाइटिस

मुजफ्फरपुर के बाद चमकी ने कटिहार में भी दस्तक दे दी है. कटिहार सदर अस्पताल में तीन बच्चे इससे पीड़ित हैं. जिनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

कटिहार में चमकी
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 2:46 PM IST

कटिहार: चमकी बुखार ने मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के अलग-अलग जिलों में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. भयावह हो चुकी चमकी बुखार सीमांचल के कटिहार में भी पहुंच चुकी है. चमकी बुखार से ग्रसित तीन बच्चों का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज जारी है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. 3 में से 2 बच्चे पिछले 8 घंटे से बेहोश हैं.

रविवार और सोमवार को जिले के प्रखंडों में चमकी का असर देखने को मिला. इस रोग से ग्रसित 3 बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सभी बच्चे तेज बुखार के साथ उल्टी कर रहे थे. परिजन बच्चों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे.

बेहोशी की हालात में बच्चे इलाजरत
सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीनों बच्चों में मनिहारी से आए एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बच्चे को ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है. दो बच्चे की बेहोशी की हालत में इलाज जारी है, जबकि एक बच्चा होश में है.

सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे

चमकी से निपटने की पूरी तैयारी
कटिहार में चमकी से निपटने के लिए व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर मुर्तुजा अली ने बताया कि सभी अस्पतालों में दवाइयों की व्यवस्था की गई है. सिविल सर्जन के मुताबिक कटिहार में छिटपुट बच्चे हीं चमकी से ग्रसित हैं. इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच रहे बच्चों का समुचित इलाज किया जा रहा है.

katihar chamki
चमकी से पीड़ित बच्चा

बच्चों पर कहर बन कर टूट रहा चमकी
गौरतलब है कि बिहार में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में चमकी बुखार बच्चों पर कहर बनकर टूटा पड़ा है. मौसम की तल्खी के बीच यह बिमारी अपना पांव पसार रही है. चमकी बुखार पीड़ित बच्चों को अचानक तेज बुखार आता है. बच्चे बेहोश हो जाते हैं. शरीर में ऐठन महसूस होना, उल्टी आना, चिड़चिड़ापन होना इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं.

कटिहार: चमकी बुखार ने मुजफ्फरपुर के बाद अब बिहार के अलग-अलग जिलों में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. भयावह हो चुकी चमकी बुखार सीमांचल के कटिहार में भी पहुंच चुकी है. चमकी बुखार से ग्रसित तीन बच्चों का कटिहार सदर अस्पताल में इलाज जारी है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. 3 में से 2 बच्चे पिछले 8 घंटे से बेहोश हैं.

रविवार और सोमवार को जिले के प्रखंडों में चमकी का असर देखने को मिला. इस रोग से ग्रसित 3 बच्चों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये सभी बच्चे तेज बुखार के साथ उल्टी कर रहे थे. परिजन बच्चों के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे.

बेहोशी की हालात में बच्चे इलाजरत
सभी बच्चों को बेहतर इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीनों बच्चों में मनिहारी से आए एक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है. बच्चे को ऑक्सीजन चढ़ाया जा रहा है. दो बच्चे की बेहोशी की हालत में इलाज जारी है, जबकि एक बच्चा होश में है.

सदर अस्पताल में भर्ती बच्चे

चमकी से निपटने की पूरी तैयारी
कटिहार में चमकी से निपटने के लिए व्यापक तौर पर तैयारी की गई है. सिविल सर्जन डॉक्टर मुर्तुजा अली ने बताया कि सभी अस्पतालों में दवाइयों की व्यवस्था की गई है. सिविल सर्जन के मुताबिक कटिहार में छिटपुट बच्चे हीं चमकी से ग्रसित हैं. इलाज के लिए अस्पताल में पहुंच रहे बच्चों का समुचित इलाज किया जा रहा है.

katihar chamki
चमकी से पीड़ित बच्चा

बच्चों पर कहर बन कर टूट रहा चमकी
गौरतलब है कि बिहार में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में चमकी बुखार बच्चों पर कहर बनकर टूटा पड़ा है. मौसम की तल्खी के बीच यह बिमारी अपना पांव पसार रही है. चमकी बुखार पीड़ित बच्चों को अचानक तेज बुखार आता है. बच्चे बेहोश हो जाते हैं. शरीर में ऐठन महसूस होना, उल्टी आना, चिड़चिड़ापन होना इस बीमारी के सामान्य लक्षण हैं.

Intro:कटिहार

मुजफ्फरपुर के बाद अब कटिहार में भी चमकी बुखार का असर,
कटिहार सदर अस्पताल में चमकी बुखार से ग्रसित तीन बच्चे नाजुक स्थिति में इलाजरत, 3 में से 2 बच्चे पिछले 8 घंटे से हैं बेहोश, बच्चों को चढ़ाया जा रहा है ऑक्सीजन। चमकी बुखार से निपटने के लिए सिविल सर्जन ने कर ली है पूरी तैयारी।


Body:बिहार के मुजफ्फरपुर के बाद चमकी बुखार का असर दूसरे जिले में भी देखने को मिल रहा है। सीमांचल के कटिहार में भी चमकी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। इसका असर रविवार और सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में देखने को मिला। कटिहार सदर अस्पताल में जिले के विभिन्न प्रखंड से कुल 3 बच्चे का इलाज जारी है। तीनों बच्चे का हालत गंभीर बताया जा रहा है।

बच्चों में तेज बुखार के साथ उल्टी का असर देखने के बाद परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उन्हें कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल तीनों बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। मनिहारी से आए एक बच्चे की स्थिति इतनी नाजुक बनी हुई है कि उसे ऑक्सीजन चढ़ाना पड रहा है। फिलहाल तीन में से दो बच्चे बेहोशी के हालत में इलाजरत हैं वहीं एक बच्चा होश में है।

बता दें कि बिहार में उमस भरी गर्मी के बीच मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के इलाकों में चमकी बुखार बच्चों पर कहर बनकर टूटा हुआ है। मौसम की तल्खी और हवा में नमी की अधिकता के कारण संदिग्ध एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफेलाइटिस नाम की बीमारी कहर बरपा रही है जिसमें लगभग 120 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है।


Conclusion:एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम और जापानी इंसेफलाइटिस को बिहार में चमकी बुखार के नाम से जाना जाता है, इसमें पीड़ित बच्चों को अचानक तेज बुखार आता है और बच्चे बेहोश हो जाते हैं। शरीर में ऐठन महसूस होना, उल्टी आना चिड़चिड़ापन होना इस बीमारी के सामान्य लक्षण है।

कटिहार के सिविल सर्जन डॉक्टर मुर्तुजा अली ने बताया चमकी बुखार से निपटने के लिए जिले में व्यापक तैयारी की गई है। जिले के सभी अस्पतालों में दवाइयों की व्यवस्था की गई है। सिविल सर्जन के अनुसार कटिहार में अभी तक कोई भी बच्चा इंसेफेलाइटिस से ग्रसित नहीं है। छिट- पुट बस चमकी से ग्रसित बच्चे हीं इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं जिनका समुचित इलाज किया जा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.