कटिहार: जिले में लॉक डाउन के बावजूद बदमाशों ने थाने से दो मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. जिसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद चोरी की गई एक बाइक को पुलिस ने सड़क के किनारे से बरामद कर लिया. जबकि दूसरी बाइक की बरामदगी के लिये छापेमारी जारी है.
गिरफ्तार बदमाशों को भेजा जेल
मामला जिले के प्राणपुर थाना का है. जहां लॉक डाउन के दौरान चोरों ने थाना परिसर से दो नई मोटरसाइकिल उड़ा ली. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले प्राणपुर थाना पुलिस ने बदमाशों के पास से दो अलग-अलग मामले में बाइक बरामद की थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेज दिया था और बाइक को जब्त कर थाना परिसर में लगा दिया था.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा मामले की जांच करने प्राणपुर थाना पहुंचे. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.