कटिहार: लोकसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी फतह के बाद बिहार में नयी सरकार का गठन होने में कुछ ही दिन शेष रह गये हैं. इस बाबत नई दिल्ली में शनिवार को पार्टी ने अहम बैठक बुलाई हैं. बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों को बुलाया गया है.
दुलाल चन्द्र गोस्वामी नई दिल्ली के लिये हुए रवाना
इधर कटिहार से नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य दुलाल चन्द्र गोस्वामी शुक्रवार देर रात पार्टी मुख्यालय नई दिल्ली के लिये रवाना हुए. बताया जा रहा हैं कि नवनिर्वाचित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी जायेगी.
'सभी सदस्यों की सहभागिता जरूरी'
मौके पर नवनिर्वाचित साँसद दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कहा कि पार्टी की एक अहम बैठक नई दिल्ली में बुलाई गई है जिसमें सभी सदस्यों की सहभागिता जरूरी है इसलिये सभी लोग दिल्ली जा रहे हैं.
युवाओं पर चला मोदी का जादू
उन्होंने बताया कि इसबार देश की 8.50 करोड़ जनता ने वोट दिया. इनमें सबसे ज्यादा नए वोटर्स बिहार,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में थे. युवाओं पर मोदी का जादू किस कदर चला है, ये तमाम राज्यों से आए नतीजों से साफ झलकता है.
पहली बार कटिहार से सांसद बने दुलाल चंद्र गोस्वामी
आपको बता दें कि दुलाल चंद्र गोस्वामी पहली बार 2019 में लोकसभा सदस्य के रूप में कटिहार संसदीय सीट से चुने गए हैं.