कटिहार: जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए एक नई पहल शुरू की है. कोरोना संक्रमण से संबंधित जानकारी और डॉक्टरी सलाह के लिए टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है. इसके जरिए कोई भी लोग किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर घर बैठे डॉक्टरी सलाह ले सकते हैं.
इसके बारे में डीएम कंवल तनुज ने बताया कि अब जिले में लोगों को डॉक्टरी सलाह के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. लोगों को किसी भी प्रकार की कोई जिज्ञासा हो तो वह टेलीमेडिसिन के जरिए घर बैठे डॉक्टर से बात कर सकते हैं. जो भी डॉक्टरी सलाह होगी, उन्हें दी जाएगी.
लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील
इसके अलावा डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण लॉकडाउन लागू है. इसलिए घरों में ही रहें. जरूरी काम से अगर बाहर जा रहे हैं तो मास्क का उपयोग करें. साथ ही उन्होंने बताया कि टेलीमेडिसिन की सुविधा के अलावा जो पहले से जांच सुविधा चल रही है, वह भी चलती रहेगी. उसमें किसी भी प्रकार का फेरबदल नहीं किया गया है.