ETV Bharat / state

Katihar Road Accident: ई रिक्शा और बाइक की टक्कर में शिक्षक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - ईटीवी भारत न्यूज

कटिहार में सड़क हादसा हुआ. जहां ई रिक्शा और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना कोलासी ओपी थाना क्षेत्र की है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पढ़ें पूरी खबर..

कटिहार सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
कटिहार सड़क हादसे में शिक्षक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 10:33 PM IST

कटिहार: सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां ई रिक्शा और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. वे सरकारी स्कूल के शिक्षक थे. बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी अचानक ई रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

कटिहार सड़क हादसे में शिक्षक की मौत: शिक्षक की दर्दनाक मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक आशुतोष कौशल कोढ़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल से कटिहार आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ई रिक्शा से भिड़ंत हो गयी. जिसमें मौके ए वारदात पर पीड़ित बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े और चन्द मिनटों बाद पीड़ित की मौत हो गयी. मृतक शिक्षक की पहचान कर ली गई है. शिक्षक नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला के निवासी थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना के कटिहार के ड्राइवर टोला में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. बता दें कि हाल के दिनों में कटिहार में सड़क हादसा में काफी इजाफा हुआ है. लाख कोशिश के बाद भी हादसा कम नहीं हो रहा है.

"सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. सोमवार को वे स्कूल से कटिहार आ रहे थे, तभी उनकी बाइक और तेज रफ्तार ई रिक्शा की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है."-शिवशंकर कुमार, एसडीपीओ, कटिहार

कटिहार: सूबे में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कटिहार का है. जहां ई रिक्शा और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई. वे सरकारी स्कूल के शिक्षक थे. बाइक से स्कूल जा रहे थे, तभी अचानक ई रिक्शा और बाइक की भिड़ंत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दिया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

कटिहार सड़क हादसे में शिक्षक की मौत: शिक्षक की दर्दनाक मौत से परिजन सदमे में हैं. मृतक आशुतोष कौशल कोढ़ा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूल से कटिहार आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ई रिक्शा से भिड़ंत हो गयी. जिसमें मौके ए वारदात पर पीड़ित बुरी तरह जख्मी होकर गिर पड़े और चन्द मिनटों बाद पीड़ित की मौत हो गयी. मृतक शिक्षक की पहचान कर ली गई है. शिक्षक नगर थाना क्षेत्र के ड्राइवर टोला के निवासी थे.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल: घटना के कटिहार के ड्राइवर टोला में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई. बता दें कि हाल के दिनों में कटिहार में सड़क हादसा में काफी इजाफा हुआ है. लाख कोशिश के बाद भी हादसा कम नहीं हो रहा है.

"सरकारी स्कूल में शिक्षक थे. सोमवार को वे स्कूल से कटिहार आ रहे थे, तभी उनकी बाइक और तेज रफ्तार ई रिक्शा की भीषण टक्कर हो गई. जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया हैं और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है."-शिवशंकर कुमार, एसडीपीओ, कटिहार

ये भी पढ़ें:

Katihar Road Accident: एनएच 31 पर ट्रक ने सामने से टेम्पो में मारी ठोकर, टेम्पो चालक की मौत

कटिहार में हादसाः ड्यूटी कर लौट रहे चौकीदार को वाहन ने रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत

ट्रक की टक्कर से परीक्षा देकर घर लौट रही छात्रा की मौत, दो अन्य जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.