ETV Bharat / state

तारिक अनवर का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- PM को नहीं है किसानों की ताकत का अंदाजा - congress on central government

किसान आंदोलन को पांच दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में देशभर में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. कटिहार से पूर्व सांसद तारिक अनवर ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.

तारिक अनवर, पूर्व सांसद
तारिक अनवर, पूर्व सांसद
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 10:36 PM IST

कटिहार : जिले के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तारिक अनवर ने कहा कि किसान आंदोलन केंद्र को झुकने पर मजबूर कर देगा और जल्द ही केंद्र सरकार को इस बात का एहसास हो जाएगा कि बिल को वापस लिया जाए.

मीडिया को संबोधित करते तारिक अनवर ने कहा कि कृषि बिल को लेकर चल रहा आंदोलन विकराल रूप ले रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि किसानों में कितनी बेचैनी और नाराजगी है. दिल्ली से सटे कई राज्य के किसान आज दिल्ली पहुंच चुके हैं और नए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश की. उनपर हर तरह से अत्याचार हुआ, हिंसा हुई. बावजूद इसके किसान नहीं माने. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को इसका कोई एहसास नहीं है.

तारिक अनवर, पूर्व सांसद

पीएम की 'मन की बात' पर भी निशाना
तारिक अनवर ने कहा कि रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जो कृषि बिल लाया गया है, वो किसानों के फायदे के लिए है. लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि जिस से संबंधित बिल लाया गया है उन किसानों को विश्वास में नहीं लिया गया है. उनसे बातचीत नहीं की गई है और एकाएक सदन में इस बिल को पास कर दिया गया. यही कारण है कि आज देश के करीब 400 से भी अधिक किसान संगठन इस बिल के खिलाफ हैं और आंदोलन कर रहे हैं.

तारिक अनवर ने कहा कि अब समय आ चुका है कि जिस तरह किसान आंदोलन ने विकराल रूप लिया है, वो अब सरकार को झुकने पर मजबूर कर देगा. हमारे प्रधानमंत्री जी को किसानों की ताकत का अंदाजा नहीं है. उम्मीद है कि चंद दिनों के अंदर उन्हें इस बात का एहसास हो जाएगा और इस कृषि बिल को वापस लिया जाएगा.

कटिहार : जिले के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तारिक अनवर ने कहा कि किसान आंदोलन केंद्र को झुकने पर मजबूर कर देगा और जल्द ही केंद्र सरकार को इस बात का एहसास हो जाएगा कि बिल को वापस लिया जाए.

मीडिया को संबोधित करते तारिक अनवर ने कहा कि कृषि बिल को लेकर चल रहा आंदोलन विकराल रूप ले रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि किसानों में कितनी बेचैनी और नाराजगी है. दिल्ली से सटे कई राज्य के किसान आज दिल्ली पहुंच चुके हैं और नए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश की. उनपर हर तरह से अत्याचार हुआ, हिंसा हुई. बावजूद इसके किसान नहीं माने. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को इसका कोई एहसास नहीं है.

तारिक अनवर, पूर्व सांसद

पीएम की 'मन की बात' पर भी निशाना
तारिक अनवर ने कहा कि रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जो कृषि बिल लाया गया है, वो किसानों के फायदे के लिए है. लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि जिस से संबंधित बिल लाया गया है उन किसानों को विश्वास में नहीं लिया गया है. उनसे बातचीत नहीं की गई है और एकाएक सदन में इस बिल को पास कर दिया गया. यही कारण है कि आज देश के करीब 400 से भी अधिक किसान संगठन इस बिल के खिलाफ हैं और आंदोलन कर रहे हैं.

तारिक अनवर ने कहा कि अब समय आ चुका है कि जिस तरह किसान आंदोलन ने विकराल रूप लिया है, वो अब सरकार को झुकने पर मजबूर कर देगा. हमारे प्रधानमंत्री जी को किसानों की ताकत का अंदाजा नहीं है. उम्मीद है कि चंद दिनों के अंदर उन्हें इस बात का एहसास हो जाएगा और इस कृषि बिल को वापस लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.