कटिहार : जिले के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर ने कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. तारिक अनवर ने कहा कि किसान आंदोलन केंद्र को झुकने पर मजबूर कर देगा और जल्द ही केंद्र सरकार को इस बात का एहसास हो जाएगा कि बिल को वापस लिया जाए.
मीडिया को संबोधित करते तारिक अनवर ने कहा कि कृषि बिल को लेकर चल रहा आंदोलन विकराल रूप ले रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का अंदाजा नहीं है कि किसानों में कितनी बेचैनी और नाराजगी है. दिल्ली से सटे कई राज्य के किसान आज दिल्ली पहुंच चुके हैं और नए कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं. किसानों को रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश की. उनपर हर तरह से अत्याचार हुआ, हिंसा हुई. बावजूद इसके किसान नहीं माने. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री को इसका कोई एहसास नहीं है.
पीएम की 'मन की बात' पर भी निशाना
तारिक अनवर ने कहा कि रविवार को 'मन की बात' में प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि जो कृषि बिल लाया गया है, वो किसानों के फायदे के लिए है. लेकिन यह समझ में नहीं आ रहा है कि जिस से संबंधित बिल लाया गया है उन किसानों को विश्वास में नहीं लिया गया है. उनसे बातचीत नहीं की गई है और एकाएक सदन में इस बिल को पास कर दिया गया. यही कारण है कि आज देश के करीब 400 से भी अधिक किसान संगठन इस बिल के खिलाफ हैं और आंदोलन कर रहे हैं.
तारिक अनवर ने कहा कि अब समय आ चुका है कि जिस तरह किसान आंदोलन ने विकराल रूप लिया है, वो अब सरकार को झुकने पर मजबूर कर देगा. हमारे प्रधानमंत्री जी को किसानों की ताकत का अंदाजा नहीं है. उम्मीद है कि चंद दिनों के अंदर उन्हें इस बात का एहसास हो जाएगा और इस कृषि बिल को वापस लिया जाएगा.