कटिहार: जिले में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिये राज्य सरकार ने किसानों को सब्सिडी देने की घोषणा की है. जिले में इसका लक्ष्य साठ हेक्टेयर का था. लेकिन मखाना की खेती के लिये किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. साथ ही इसके लिए भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन भी आए. जिसके बाद कृषि विभाग ने लॉटरी के जरिए किसानों में सब्सिडी बांटी. जिले के कृषि विभाग मैदान में मखाना खेती के सब्सिडी के लिये लॉटरी का आयोजन किया गया.
लॉटरी के जरिए दी गई सब्सिडी
बिहार सरकार ने सीमांचल में मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए खेती पर सब्सिडी देने की घोषणा की है. जिले में इसका लक्ष्य साठ हेक्टेयर रखा गया है. जिसके लिये इच्छुक किसानों से कृषि विभाग ने ऑनलाइन आवेदन मंगवाया था. लेकिन सब्सिडी पाने के लिये लक्ष्य से अधिक ऑनलाइन किसानों ने आवेदन कर दिया. जिसके बाद एक बच्ची के जरिये आवेदनों का पिटारा खोला गया और लॉटरी के जरिये सब्सिडी देने की घोषणा की गई.
253 किसानों ने दिया आवेदन
जिला कृषि अधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद ने बताया कि सब्सिडी देने में पारदर्शिता लाने के लिये लॉटरी के जरिये अनुदान दिया जायेगा. कुल साठ हेक्टेयर जमीन के लिए 253 किसानों ने आवेदन किया था. जिसमें 175 हेक्टेयर जमीन से ज्यादा का आवेदन था. इसमें कोढ़ा प्रखण्ड के किसानों का लॉटरी के जरिये सब्सिडी का चयन किया गया है.
कट जाती है जमीन की मिट्टी
बाढ़ और कटाव से हर साल जूझने वाले जिले के किसान अब धान, गेंहू और मक्का जैसे नगदी फसल को छोड़कर मखाना जैसे क्रॉप को अपना रहे हैं. क्योंकि पानी लगने के कारण खेतिहर जमीन की मिट्टी धीरे-धीरे कट जाती है. साथ ही जमीन के निचला इलाका हो जाने के कारण नगदी फसल पर हमेशा संशय की स्थिति बनी रहती है. यही कारण है कि पानी में फलने वाला मखाना इलाके के किसानों के लिए फायदेमंद हो सकता है.