कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में मैट्रिक परीक्षा (Bihar Matric Result 2022) में फेल होने पर दो छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया है. बोर्ड ने 31 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया था. जिसके बाद बिहार के विभिन्न जिलों में तीन छात्राओं ने जान दे दी. कटिहार में भी दो छात्राओं ने परीक्षा में फेल होने पर जान देने की कोशिश की. एक छात्रा ने असफल होने के बाद पुल से नदी में छलांग लगा दी थी. लेकिन नदी में मछली पकड़ रहे युवकों ने किसी तरह पानी से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं दूसरी छात्रा ने फेल होने पर जहर खा लिया था. जिसकी डॉक्टरों ने जान बचाई है. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Math में फेल होने पर छात्रा ने लगाई फांसी, अब तक तीन बच्चों ने की खुदकुशी
कटिहार में दो छात्राओं ने खुदकुशी की कोशिश की: बता दें कि कटिहार के रहने वाले लाडली ने जब मैट्रिक परीक्षा में अपनी असफलता का परिणाम जाना तो उसके बाद सीधा उसने बुझे मन से जिंदगी से तौबा करने का फैसला कर लिया और आत्महत्या के मकसद से सहायक थाना क्षेत्र के लाल पुल के पास कोसी नदी में बीच दरिया छलांग मार दी. लेकिन नदी में मछली पकड़ रहे युवकों ने उसे छलांग लगाते देख लिया और काफी जद्दोजहद के बाद उसकी जान बचाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. छात्रा को 48 घंटे के बाद होश आयी. जबकि कदवा थाना क्षेत्र में मैट्रिक के परिणाम के बाद असफल होने से परेशान किशोरी ने विषपान कर लिया था जिसकी डॉक्टरों ने इलाज के बाद जान बचाई.
गुरुवार को सिवान में दो बच्चों ने की खुदकुशी: इससे पहले गुरुवार को सिवान में मखदूम सराय निवासी छोटू लाल की पुत्री निशा कुमारी ने भी रिजल्ट से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी. बताया जाता है कि निशा की सहेली प्रथम श्रेणी से पास हुई, जबकि वह द्वितीय श्रेणी से पास हुई. इसी बात से निराश होकर उसने गले में फंदा लगा लिया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में हार्ट अटैक आने से एक छात्रा की मौत हो गई. छात्रा की पहचान आजम अली की बेटी सौम्या परवीन के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उसने काफी मेहनत से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि वह सेकेंड आई है, उसे हॉर्ट अटैक आ गया. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें: मैट्रिक परीक्षा में कम नंबर आने पर एक छात्रा ने की खुदकुशी.. तो दूसरे की हार्ट अटैक से मौत
बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2022 : बता दें कि गुरुवार को बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किया. इस साल मैट्रिक की परीक्षा में 16,11,099 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें 8,20,179 छात्र और 7,90,920 छात्राएं थी. इस परीक्षा में 4,24,597 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि 5,10,411 परीक्षार्थी द्वितीय और 3,47,637 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. मैट्रिक वर्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद सफल छात्र जहां जश्न मना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जिनको सफलता हाथ नहीं लगी है, या उम्मीद से कम अंक आए हैं, वो सदमें और निराशा के कारण गलत कदम उठा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP