कटिहारः माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित हो रही है. परीक्षा के लिये जिले में कुल 6 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए पुलिस कप्तान विकास कुमार खुद परीक्षा केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं.
लगाई गई धारा 144
सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में किसी भी प्रकार का मजमा या मटरगश्ती पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लगा दी गई है.
हजारों अभ्यर्थी ले रहे हिस्सा
एसडीएम ने बताया कि परीक्षा में हजारों अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं. सबसे ज्यादा हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय में 3344 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि इसमें महिलाओं की संख्या 1006 है.
दो पालियों में हो रही परीक्षा
परीक्षा की पहली पाली सुबह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक चली. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2.00 बजे से 4.30 बजे तक होगी. सभी केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस बल के अतिरिक्त गश्ती दंडाधिकारी, जोनल और सेक्टर दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है.