कटिहार: त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिये पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. इनमें एक ट्रेन का परिचालन समस्तीपुर तो दूसरी स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिये होगी.
स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
कटिहार रेलवे डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि त्योहार के मौसम में सफर करने के इच्छुक यात्रियों के लिये पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने इस सप्ताह दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. स्पेशल ट्रेन नंबर 05606 डिब्रूगढ़ से 11 नवंबर को सुबह 8 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:30 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
ट्रेन में दो एसी थ्री टायर
यह स्पेशल ट्रेन बोगिबिल ब्रिज होकर यात्रा करेगी और न्यू सीसीबर गांव, नार्थ लखीमपुर, रंगापाड़ा नार्थ, रंगिया जंक्शन, न्यू बोगाईगांव, न्यू कोचबिहार, रानीनगर जलपाईगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार और बरौनी स्टेशनों पर ठहरेगी.
सीनियर डीसीएम ने बताया कि इस ट्रेन में दो एसी थ्री टायर, दस शयनयान श्रेणी और नौ साधारण द्वितीय श्रेणी कोचों के अलावा दो सामान वैन भी उपलब्ध रहेगी.
यात्रियों के लिये सुनहरा अवसर
विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि यह स्पेशल ट्रेन त्योहार के मौसम के दौरान इस दिशाओं में यात्रा करने के लिये इच्छुक यात्रियों के लिये सुनहरा अवसर प्रदान करेगी. अन्य ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची वाले यात्रीगण जो, इन रूटों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, वह इस स्पेशल ट्रेनों की सुविधा का लाभ उठा कर यात्रा के लिये अपनी टिकटें बुक करा सकते हैं.