कटिहारः कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. ऐसे में बिहार से बाहर काम कर रहे मजदूर ज्यादा प्रभावित हुए है. एक तरफ फैक्ट्रियां बंद पड़ी है, वहीं दूसरी तरफ इनके सामने रहने और खाने-पीने की भी समस्या खड़ी हो गई है. कटिहार जिला प्रशासन ने ऐसे प्रभावित मजदूरों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए प्रवासी मजदूर कोषांग का गठन किया गया है.
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने प्रवासी मजदूर कोषांग का गठन कर अपर समाहर्ता राज मोहन झा को प्रभारी बनाया है. जबकि जिला श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद और जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए पूरा देश लॉक डाउन है. जिसके कारण दूसरे राज्य में कार्य करने वाले जिले के मजदूर भी प्रभावित हुए हैं.
दूसरे राज्यों से मजदूर लगातार कर रहे फोन
दूसरे राज्यों में प्रभावित मजदूर फोन के माध्यम से अपनी समस्याओं के समाधान की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में उन मजदूरों से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल इसे राज्य मुख्यालय को अवगत कराना आवश्यक हैं. ताकि, उन्हें मदद पहुंचाई जा सके. इसके लिए प्रवासी मजदूर कोषांग का गठन किया गया है.
मजदूरों के विस्तृत सूची तैयार करने के निर्देश
अप्रवासी मजदूर कोषांग का कार्य लॉक डाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की विस्तृत सूची तैयार करना है. इसमें मजदूर का नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर, लोकेशन के अलावा समस्या के बारे में जानकारी. इस आधार पर विस्तृत विवरणी तैयार कर जिला प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को सूचित करना है. जिससे राज्य स्तर पर भी कार्रवाई की जा सकें.