कटिहार: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन के लोग गली-मोहल्लों में पर दिन-रात मुस्तैद हैं. लेकिन, उन पर भी जोखिम लगातार बना हुआ है. ऐसे में विभिन्न सामाजिक संस्था के लोग उनके उत्साहवर्धन के लिए आगे आ रहे हैं. इसको लेकर श्यामल किशोर सिन्हा पुलिसवालों के लिए पीपीई किट दिए हैं.
कटिहार पुलिस के जवानों के बीच इस महामारी से बचाव के लिए कटिहार के एक व्यवसायी श्यामल किशोर सिन्हा ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार को 50 पीपीई किट प्रदान किए हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक विकास कुमार नगर थाने में आसपास के क्षेत्रों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के बीच इस पीपीई किट का वितरण किया.
SP ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लगातार इस महामारी से बचाव के लिए लोगों को आगाह भी कर रही है और लोगों को जागरूक करने का काम लगातार जारी है. उन्होंने कहा कि ऐसे में इस किट के मिल जाने से पुलिसकर्मियों को थोड़ी सुरक्षा मिलेगी और वे अपना काम बेहतर ढंग से कर सकेंगे.