कटिहारः ईटीवी भारत के जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बेटे का शव बोरे में लेकर 3 किलोमीटर पैदल चलने वाले पिता की खबर जब ईटीवी भारत ने दिखाई तो पुलिस प्रशासन हरकत में आया.
कटिहार एसपी विकास कुमार ने कुर्सेला थाना के एएसआई नंदलाल चौधरी और नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजदेव रमन को निलंबित कर दिया गया है. एसपी ने संवेदनहीनता और गैर जिम्मेदाराना काम करने के आरोप में इन दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पटना पुलिस मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी गयी है.
पुलिसकर्मियों को दिये गए सख्त निर्देश
पूरे मामले की जानकारी देते हुए कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कटिहार अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जांच की गई, जिसमें कुर्सेला थाना के एएसआई नंदलाल चौधरी और नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के सब इंस्पेक्टर राजदेव रमन की भारी लापरवाही पाई गई है और उनके द्वारा दिखाई गई संवेदनहीनता भी साबित हुई. जिस कारण दोनों पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है और सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में मानवाधिकार का उल्लंघन ना हो.
इसे भी पढ़ें: 'हम जाते हैं तुम आओ...' कहकर चलती बनी पुलिस, थैले में बेटे का शव लेकर 3KM पैदल चला पिता
दो दिन पहले की है घटना
आपको बता दें कि दो दिन पहले ये घटना सामने आयी थी, जहां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिये पिता लेरू यादव थैले में लेकर पैदल खाक छानता रहा. हद तो तब हो गई जब पुलिस अधिकारियों ने पहले मामले को सामान्य बताया और पोस्टमार्टम के लिये शव को सदर अस्पताल भेजने की बात कही. लेकिन जब मामले की पोल खुली तो बेचारे अधिकारी महोदय, बयान से यू टर्न ले जांच की बात करने लगे.
खैरिया गंगानदी घाट पर मिला शव
दरअसल कुर्सेला थाना इलाके के खैरिया गंगानदी घाट पर किशोर का शव पानी में बहता मिला. आनन-फानन में ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय कुर्सेला थाना पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. शव के पहचान में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद उसकी पहचान नौगछिया जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय हरिओम यादव के रूप में हुई.
पुलिस ने दी परिजनों को खबर
पुलिस ने अग्रेतर कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिजनों को इसकी खबर दी. पता चला कि पीड़ित बीते 26 फरवरी को तीनटंगा गंगा नदी में नाव से गिरने के बाद वो लापता हो गया था. शव की शिनाख्त उसके पिता द्वारा किये जाने के बाद कुर्सेला पुलिस ने किशोर का शव उसके पिता को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया. मरता क्या ना करता... शव के साथ पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को ना तो कोई एम्बुलेंस ही उपलब्ध कराया और ना ही अन्य कोई दूसरा वाहन.
इसे भी पढ़ें: संवेदनहीनता दिखाने वाले 2 ASI निलंबित, पिता को बेटे का शव थैले में देकर भेजा था पोस्टमार्टम हाउस
प्लास्टिक के थैले में शव रख निकला पड़ा भागलपुर
पुलिस के शव को सौंपने के बाद पिता अपने बेटे के शव को प्लास्टिक के थैले में रख तीन किलोमीटर पैदल चलकर किसी तरह कुर्सेला मालगोदाम ढाला पहुंचा. जहां फिर किसी तरह पैसे का इंतजाम कर निजी वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर ले गया.