ETV Bharat / state

कटिहार में 12 अनुसंधानकर्ताओं को एसपी ने किया पुरस्कृत - कांड का निपटारा

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जिले के 12 पुलिस अधिकारियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह पुलिस अधिकारी बतौर अनुसंधानकर्ता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कांड निपटारा करने में अहम भूमिका अदा की थी.

कटिहार पुलिस
कटिहार पुलिस
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:19 AM IST

कटिहारः कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जिले के 12 पुलिस अधिकारियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह पुलिस अधिकारी बतौर अनुसंधानकर्ता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कांड निपटारा करने में अहम भूमिका अदा की थी.

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

47 अविशेष और 15 विशेष कांडों को किया था निष्पादित
एसपी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अंचल ए और अंचल बी के 12 अनुसंधानकर्ताओं ने 47 अविशेष और 15 विशेष कांडों को निष्पादित किया. बल्कि पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिये आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र भी समय पर कोर्ट में जमा कराए. इस कारण से कोर्ट में संबंधित आरोपियों के खिलाफ सुनवाई शुरू होने में मदद मिलने लगी है.

कांडों का हुआ निष्पादन
एसपी ने बताया कि पुलिस सर्किल ए के अंतर्गत नगर थाना के खुर्शीद आलम ने एक विशेष और चार अविशेष कांड, नेसार अहमद ने छह अविशेष कांड, सहायक थाना के अनिल कुमार सिंह ने छह अविशेष एवं दो विशेष, ब्रजेश झा ने तीन अविशेष एवं एक विशेष, सहायक अवर निरीक्षक ने मिथिलेश कुमार सिंह ने एक अविशेष और तीन विशेष कांडों का निपटारा करने में अहम भूमिका निभाई है. पुलिस सर्किल बी के मुफसिल थाना के अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने छह अविशेष एवं दो विशेष कांडों का निष्पादन किया.

पुलिसकर्मियों को पुरस्कार से होगी हौसलाअफजाई
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अनुसंधानकर्ताओं को सरकार से ओर से प्रदान की गयी नगद पुरस्कार की राशि भले ही कम मिली हों. लेकिन कांड में निपटारा करने में सहयोग करने के कारण मनोबल बनाये रखने में पुरस्कार की यह राशि पुलिसकर्मियों का काफी हौसला अफजाई करेगी.

कटिहारः कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने जिले के 12 पुलिस अधिकारियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है. यह पुलिस अधिकारी बतौर अनुसंधानकर्ता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कांड निपटारा करने में अहम भूमिका अदा की थी.

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

47 अविशेष और 15 विशेष कांडों को किया था निष्पादित
एसपी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अंचल ए और अंचल बी के 12 अनुसंधानकर्ताओं ने 47 अविशेष और 15 विशेष कांडों को निष्पादित किया. बल्कि पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिये आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र भी समय पर कोर्ट में जमा कराए. इस कारण से कोर्ट में संबंधित आरोपियों के खिलाफ सुनवाई शुरू होने में मदद मिलने लगी है.

कांडों का हुआ निष्पादन
एसपी ने बताया कि पुलिस सर्किल ए के अंतर्गत नगर थाना के खुर्शीद आलम ने एक विशेष और चार अविशेष कांड, नेसार अहमद ने छह अविशेष कांड, सहायक थाना के अनिल कुमार सिंह ने छह अविशेष एवं दो विशेष, ब्रजेश झा ने तीन अविशेष एवं एक विशेष, सहायक अवर निरीक्षक ने मिथिलेश कुमार सिंह ने एक अविशेष और तीन विशेष कांडों का निपटारा करने में अहम भूमिका निभाई है. पुलिस सर्किल बी के मुफसिल थाना के अवर निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने छह अविशेष एवं दो विशेष कांडों का निष्पादन किया.

पुलिसकर्मियों को पुरस्कार से होगी हौसलाअफजाई
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि अनुसंधानकर्ताओं को सरकार से ओर से प्रदान की गयी नगद पुरस्कार की राशि भले ही कम मिली हों. लेकिन कांड में निपटारा करने में सहयोग करने के कारण मनोबल बनाये रखने में पुरस्कार की यह राशि पुलिसकर्मियों का काफी हौसला अफजाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.