कटिहारः कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जहां एक और केंद्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है. तो वहीं, इस महामारी से लड़ने में पुलिस कर्मी, स्वास्थकर्मी, पत्रकारों का भी अहम योगदान है. देश के हर कोने में पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि बेवजह घरों से बाहर ना निकले और कोरोना के संक्रमण से बचे.
पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात
जिले में भी हजारों पुलिस के जवान सड़कों पर तैनात हैं और इस कड़ी धूप में अपना ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन कर रहे है. साथ ही हर आने जाने वाले लोगों से अपील कर रहे हैं कि इस महामारी से निपटने में सरकार की मदद करें. अपने घरों से बाहर ना निकले. इस कड़ी धूप में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे है पुलिस के जवानों को जिले के समाजसेवियों की ओर से ग्लूकोज पाउडर दिया गया, ताकि इस भीषण गर्मी में पुलिस वालों को एनर्जी मिल सके.
समाजसेवी पुलिस वालों को ग्लूकोज का कर रहे वितरण
वहीं, समाजसेवी मानव भगत और मनी पासवान ने बताया कि इस महामारी से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों का, पुलिस के जवानों का और पत्रकारों का अहम योगदान है. इस कड़ी धूप में भी यह लोग अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं और पूरे देश में लगाए गए लॉक डाउन को सफल बनाने में सरकार को मदद पहुंचा रहे हैं. ऐसे लोगों को जिले के कुछ समाजसेवियों के तरफ से ग्लूकोज का वितरण किया जा रहा है, ताकि इस कड़ी धूप में उन्हें कुछ एनर्जी मिल सके. इन्होंने कटिहार वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस लॉक डाउन का भरपूर समर्थन करें और कोरोना महामारी से लड़ने में सरकार की मदद करें.