कटिहारः जिले में डिस्पेच सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही है. लगातार बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को बस से भेजा जा रहा है. कड़ी धूप में बस के इंतजार में महिला समेत सैकड़ों मजदूर बेबस, वाहन देख सवार होने की खातिर चढ़ने के लिए दौ़ड़ लगा रहे है. मजदूरों को बस में ठूस कर अलग अलग जिलों के प्रखंड सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं, बस में चढ़ने के लिए बस के गेट पर मारामारी भी हो रही है.
डिस्पैच सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
मामला जिले के कुर्सेला प्रखंड का है. जहां पर बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए डिस्पैच सेंटर बनाया गया है. दरअसल राज्य के बाहर फंसे मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से बिहार लाया जा रहा है और फिर मजदूरों को बस के माध्यम से उनके गृह जिला भेजा जा रहा हैं.
कटिहार भागलपुर सीमा पर मौजूद कुर्सेला में ट्रेन से दूसरे जिले से लौटे मजदूरों को बस के माध्यम से कुर्सेला लाया गया, फिर इन्हें जिले के विभिन्न प्रखंडों में भेजा जाना है. लेकिन यहां से जो तस्वीरें सामने आई है, वह प्रशासन के दावे को बौना साबित कर रही है.
डिस्पैच सेंटर पर नहीं है कोई व्यवस्था
डिस्पैच सेंटर से अपने-अपने प्रखंड जाने के लिए मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रहे है. इतना ही नहीं डिस्पैच सेंटर पर इन मजदूरों के लिए किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है और हजारों मजदूर ऐसे ही धूप में खड़े होकर अपने बसों का इंतजार कर रहे हैं. आदेश मिलते हीं मजदूर जानवरों की तरह बस में सवार होते दिख रहे हैं. वहां, देख रेख करने वाला कोई नहीं है. लिहाजा बस में जरूरत से ज्यादा लोगों को बैठाया जा रहा है. कई लोग तो सीट रिजर्व करने के चक्कर में खिड़की से ही बस में प्रवेश करते दिख रहे हैं तो कई लोग आपस में बगझग करते देखे जा रहे हैं.