ETV Bharat / state

माफियाओं की नई तरकीब: अब दूध के कंटेनर में शराब की तस्करी, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 4, 2020, 10:37 AM IST

कटिहार पुलिस ने दूध विक्रेताओं के दो कंटेनर शराब की खेप बरामद की है. जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.

katihar
शराब की तस्करी

कटिहार: प्रदेश में सरकार एक ओर शराबबंदी पर लगातार सख्ती बरत रही है. वहीं, शराब तस्कर रोजाना किसी न किसी नए तरीके से तस्करी की घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमें पुलिस ने रोजमर्रा के लिए घर-घर पहुंचाने वाले दूध विक्रेताओं के दो कंटेनर से शराब की खेप बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

दूध की जगह पहुंचाता था शराब की खेप
शराब तस्कर दूधवाले के शक्ल में बाइक पर अपने दूध के कंटेनर को लेकर लोगों के घरों में दूध पहुंचाने के नाम पर शराब की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता था. आरोपी दुर्गा यादव ने बताया कि वह शराब की खेप सहायक थाना क्षेत्र के गंज से उठाता है और शहर के ही कोरियापट्टी में लोगों को पहुंचाता था.

देखें पूरी रिपोर्ट

शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी
वहीं, दूसरे आरोपी सुनील यादव ने बताया कि एक खेप पहुंचाने के बदले उसे केवल 500 रुपये मिलते थे. दिनभर में 5 से 6 खेप पहुंचा डालता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद किया है. बता दें कि कटिहार पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बीते 5 दिनों के अंदर सैकड़ों लीटर अवैध शराब को बरामद किया है.

कटिहार: प्रदेश में सरकार एक ओर शराबबंदी पर लगातार सख्ती बरत रही है. वहीं, शराब तस्कर रोजाना किसी न किसी नए तरीके से तस्करी की घटना को अंजाम देने में जुटे हैं. इसी सिलसिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमें पुलिस ने रोजमर्रा के लिए घर-घर पहुंचाने वाले दूध विक्रेताओं के दो कंटेनर से शराब की खेप बरामद की है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

दूध की जगह पहुंचाता था शराब की खेप
शराब तस्कर दूधवाले के शक्ल में बाइक पर अपने दूध के कंटेनर को लेकर लोगों के घरों में दूध पहुंचाने के नाम पर शराब की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाता था. आरोपी दुर्गा यादव ने बताया कि वह शराब की खेप सहायक थाना क्षेत्र के गंज से उठाता है और शहर के ही कोरियापट्टी में लोगों को पहुंचाता था.

देखें पूरी रिपोर्ट

शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी
वहीं, दूसरे आरोपी सुनील यादव ने बताया कि एक खेप पहुंचाने के बदले उसे केवल 500 रुपये मिलते थे. दिनभर में 5 से 6 खेप पहुंचा डालता था. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बाइक भी बरामद किया है. बता दें कि कटिहार पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बीते 5 दिनों के अंदर सैकड़ों लीटर अवैध शराब को बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.