कटिहार: जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि इस बार उन्होंने कटिहार व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश के घर को निशाना बना डाला. जिला पुलिस अधीक्षक के आवास से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित न्यायाधीश महोदय के घर पर चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
छठ पूजा के अवकाश पर अपने गांव गए कटिहार व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित न्यायिक पदाधिकारी रेहान रजा, जब अपने आवास लौटे तो उनके होश उड़ गए. घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
रात के अंधेरे में की गई चोरी
कयास लगाया जा रहा है कि चोरों ने रात के अंधेरे में न्यायाधीश के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने खिड़की तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया और आराम से चोरी कर फरार हो गए. न्यायाधीश रेहान रजा ने बताया कि घर पर कोई मौजूद नहीं था और बाहर से ताला बन्द था. जिसकी वजह से चोरों ने हाथ साफ कर लिया.
क्या बोले सदर एसडीपीओ
कटिहार सदर एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. अपराधियों को पकड़ने के लिये डॉग स्क्वायड टीम की मदद ली जा रही है.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब चोरों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए जज साहब के घर चोरी को अंजाम दिया. इससे पहले भी बीते साल चोरों ने जजेज कॉलोनी में हाथ साफ कर लाखों की लूट की थी.