ETV Bharat / state

कटिहार में बाढ़ के पानी में टूटी सड़क, कई गांव में फंसे हजारों लोग - bihar news

लोहड़ी सड़क टूटने से गांव का प्रखंड मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है. लोगों को डर ये सताने लगा है कि कहीं रातों-रात रिहाइशी इलाके में पानी ना घुस जाए.

flood
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 3:46 PM IST

कटिहारः बिहार में बाढ़ के विकराल रूप से स्थिति गंभीर होती जा रही है. नेपाल के जरिए छोड़ा गया पानी कटिहार के ग्रामीण इलाकों में पहुंच चुका है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं वहीं बाढ़ प्रभावित डंडखोरा प्रखंड के लोरी गांव में बाढ़ की वजह से पचास फीट सड़क पानी से बह गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई अधिकारी पीड़ितों की मदद को नहीं पहुंचा है.

बाढ़ के पानी में फंसे लोग

कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
कटिहार के डंडखोरा प्रखंड के नोडी गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है. पानी के आने से लोहड़ी सड़क टूटकर पानी में बह गई है. जिससे गांव का प्रखंड मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया. यह सड़क लोगों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता था जो प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ता था. सड़क के पानी में बह जाने के कारण करीब पांच हजार लोगों की आबादी बाढ़ में फंस गई है.

flood
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

गांव में नहीं पहुंची सरकारी मदद
स्थानीय ग्रामीण दयाशंकर बताते हैं कि अचानक ही पानी का जलस्तर बढ़ा और सड़क बह गई. अब तक कोई सरकारी मदद गांव में नहीं पहुंची है. अब तो डर यह सता रहा है कि कहीं यह बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में ना प्रवेश कर जाए. स्थानीय ग्रामीण धनंजय कुमार मंडल ने बताया कि अब तो भगवान ही सहारा हैं, क्योंकि पूरा गांव सड़क विहीन हो चुका है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. क्या खायें, कैसे रहे, कुछ समझ में नहीं आता.

flood
बाढ़ पीड़ित

ज्यादातर ब्लॉक बाढ़ से ग्रसित
कटिहार जिले के सोलह प्रखण्डों में आधे से अधिक ब्लॉकों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. जिसमें कदवा, प्राणपुर, आजमनगर, मनिहारी, बलरामपुर काफी प्रभावित इलाके हैं. अब देखना ये है कि सरकारी मदद इस पीड़ितों तक कब तक पहुंच पाती है.

कटिहारः बिहार में बाढ़ के विकराल रूप से स्थिति गंभीर होती जा रही है. नेपाल के जरिए छोड़ा गया पानी कटिहार के ग्रामीण इलाकों में पहुंच चुका है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं वहीं बाढ़ प्रभावित डंडखोरा प्रखंड के लोरी गांव में बाढ़ की वजह से पचास फीट सड़क पानी से बह गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई अधिकारी पीड़ितों की मदद को नहीं पहुंचा है.

बाढ़ के पानी में फंसे लोग

कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी
कटिहार के डंडखोरा प्रखंड के नोडी गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है. पानी के आने से लोहड़ी सड़क टूटकर पानी में बह गई है. जिससे गांव का प्रखंड मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया. यह सड़क लोगों के आने-जाने का एकमात्र रास्ता था जो प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ता था. सड़क के पानी में बह जाने के कारण करीब पांच हजार लोगों की आबादी बाढ़ में फंस गई है.

flood
गांव में घुसा बाढ़ का पानी

गांव में नहीं पहुंची सरकारी मदद
स्थानीय ग्रामीण दयाशंकर बताते हैं कि अचानक ही पानी का जलस्तर बढ़ा और सड़क बह गई. अब तक कोई सरकारी मदद गांव में नहीं पहुंची है. अब तो डर यह सता रहा है कि कहीं यह बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में ना प्रवेश कर जाए. स्थानीय ग्रामीण धनंजय कुमार मंडल ने बताया कि अब तो भगवान ही सहारा हैं, क्योंकि पूरा गांव सड़क विहीन हो चुका है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. क्या खायें, कैसे रहे, कुछ समझ में नहीं आता.

flood
बाढ़ पीड़ित

ज्यादातर ब्लॉक बाढ़ से ग्रसित
कटिहार जिले के सोलह प्रखण्डों में आधे से अधिक ब्लॉकों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. जिसमें कदवा, प्राणपुर, आजमनगर, मनिहारी, बलरामपुर काफी प्रभावित इलाके हैं. अब देखना ये है कि सरकारी मदद इस पीड़ितों तक कब तक पहुंच पाती है.

Intro:......बिहार में बाढ़ का विकराल रूप से स्थिति गंभीर होती जा रही हैं । नेपाल द्वारा छोड़े पानी का कटिहार के ग्रामीण इलाकों में पहुँचने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी हैं वहीं बाढ़ प्रभावित डंडखोरा प्रखंड के लोरी गाँव में बाढ़ की वजह से पचास फ़ीट सड़क पानी से बह गया जिससे लोगों के सामने आवागमन की समस्या उठ खड़ी हुई हैं । हजारों की आबादी के सामने गाँव मे कैद होना पड़ रहा हैं । जिला प्रशासन की ओर से अभी तक कोई मुलाजिम पीड़ितों तक दस्तक देने नहीं पहुँचा हैं .....।


Body:यह दृश्य कटिहार के डंडखोरा प्रखंड के नोडी गाँव का हैं जहाँ गाँव मे बाढ़ का पानी घुस आया हैं । पानी के आने से लोहड़ी सड़क टूट पानी मे बह गया जिससे गाँव का प्रखंड मुख्यालय से सड़क सम्पर्क भंग हो गया .....। यह सड़क लोगों के आने - जाने का एकमात्र रास्ता था जो प्रखण्ड मुख्यालय को जोड़ता था । सड़क के पानी मे बह जाने के कारण करीब पाँच हजार लोगों की आबादी बाढ़ में फंस गयी हैं । स्थानीय ग्रामीण दयाशंकर बताते हैं कि अचानक ही पानी का जलस्तर बढ़ा और सड़क बह गयी । अब कोई सरकारी मदद गाँव मे नहीं पहुँची हैं और अब डर यह सता रहा हैं कि कहीँ यह बाढ़ का पानी आबादी वाले इलाकों में ना प्रवेश कर जाये ....। स्थानीय ग्रामीण धनंजय कुमार मंडल ने बताया कि अब तो भगवान ही सहारा हैं क्योंकि पूरा गांव सड़क विहीन हो चुका हैं जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं । क्या खायें , कैसे रहे , कुछ समझ मे नहीं आता .....।


Conclusion:कटिहार जिले के सोलह प्रखण्डों में आधे से अधिक ब्लॉकों में बाढ़ का पानी फैल चुका हैं जिसमे कदवा , प्राणपुर , आजमनगर , मनिहारी , बलरामपुर काफ़ी प्रभावित इलाके हैं । अब देखना बाकी हैं कि सरकारी मदद इस पीड़ितों तक कब तक पहुँच पाता हैं .......।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.