कटिहार: बिहार के कटिहार जिले में बेलगाम ट्रक (Road Accident In Katihar) की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. जबकि बाइक पर साथ में बैठा दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
ये भी पढें- बेतिया में तेज रफ्तार बोलोरो ने देवर-भाभी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कटिहार जिले के पोठिया ओपी थाना ( Pothiya Police Station ) क्षेत्र के बेलराही पुल के पास का है. जहाँ तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार (Man Died On Accident In Katihar) की जान चली गई. इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. जबकि बाइक पर बैठे दूसरा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों ने बताया कि मृतक स्थानीय भंगहा के रहने वाले सचिन कुमार हैं, जबकि दूसरा घायल सूरज कुमार भी भंगहा का रहने वाला है.
परिजनों की मानें तो मृतक और पीड़ित व्यक्ति अपने काम के सिलसिले में गांव से दूर गये हुए थे. काम में देरी होने के कारण देर रात बाइक से अपने घर भंगहा लौट रहे थे. इसी दौरान भंगहा छोहार ग्रामीण पथ पर बेलराही पुल के पास बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. इस घटना में घायल दूसरे युवक को आनन-फानन में स्थानीय फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद पीड़ित को हायर सेंटर कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढें- चंद सेकंड में जिंदगी का खेल खत्म! देखें, ये दिल दहला देने वाला CCTV फुटेज
पोठिया ओपी थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने (Pothiya SHO Dr Sunil Kumar Ray) बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. सड़क के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि कोई सुराग मिल सके.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP