ETV Bharat / state

RLSP ने की मानव श्रृंखला की तर्ज पर 24 जनवरी को 'मानव कतार' बनाने की घोषणा - नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त

रालोसपा जिला अध्यक्ष उमाकांतानंद ने बताया कि नीतीश कुमार प्रदेश में बीते 15 साल से राजकाज चला रहे हैं. इन बीते सालों में बिहार में रोजगार की समस्या भयावह रूप में बढ़ी है. रोजगार के लिए पलायन मामले में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है.

RLSP प्रमुख ने फूंका विधानसभा चुनाव
RLSP प्रमुख ने फूंका विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:46 PM IST

कटिहार: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड के बीच सियासी पारा अभी से ही चढ़ने लगा है. इसी क्रम में रोलोसपा ने शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर मानव श्रृंखला की तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार बनाने की घोषणा कर दी है.

इस मामले पर जिले में युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाले 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मानव श्रृंखला के तर्ज पर मानव कतार बनाई जाएगी. यह कार्यक्रम राज्यभर के सभी स्कूलों के सामने सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

'सरकार सृजन को लेकर नहीं है गंभीर'
युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों के बारे में नहीं सोच रही है. मुख्यमंत्री बेवजह के कार्यक्रमों का आयोजन कर खुद का चेहरा चमकाने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि सरकार का सूबे के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार वंचितों को न तो बेहतर शिक्षा दिलवाने के मुद्दे पर दिलचस्पी रखती है और न ही रोजगार सृजन को लेकर गंभीर है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार में पलायन 25 फीसदी बढ़ी'
इस मौके पर रालोसपा जिला अध्यक्ष उमाकांतानंद ने बताया कि नीतीश कुमार प्रदेश में बीते 15 साल से राजकाज चला रहे हैं. इन बीते सालों में बिहार में रोजगार की समस्या भयावह रूप में बढ़ी है. रोजगार के लिए पलायन मामले में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. लेकिन इन सभी मुद्दे से बेखबर नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त हैं. जिस वजह से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रालोसपा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पूरे बिहार के सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार बनाएगी.

विधानसभा चुनाव में महज कुछ माह शेष
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने शेष हैं. ऐसे में बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था को मुद्दा बनाकर रालोसपा सरकार से चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि रोलोसपा मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा इससे पहले भी बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति में सुधार करने की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर 2019 को अनशन पर बैठ चुके हैं.

कटिहार: प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड के बीच सियासी पारा अभी से ही चढ़ने लगा है. इसी क्रम में रोलोसपा ने शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के मुद्दे पर मानव श्रृंखला की तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार बनाने की घोषणा कर दी है.

इस मामले पर जिले में युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने कहा कि आने वाले 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर मानव श्रृंखला के तर्ज पर मानव कतार बनाई जाएगी. यह कार्यक्रम राज्यभर के सभी स्कूलों के सामने सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

'सरकार सृजन को लेकर नहीं है गंभीर'
युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों के बारे में नहीं सोच रही है. मुख्यमंत्री बेवजह के कार्यक्रमों का आयोजन कर खुद का चेहरा चमकाने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि सरकार का सूबे के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. सरकार वंचितों को न तो बेहतर शिक्षा दिलवाने के मुद्दे पर दिलचस्पी रखती है और न ही रोजगार सृजन को लेकर गंभीर है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'बिहार में पलायन 25 फीसदी बढ़ी'
इस मौके पर रालोसपा जिला अध्यक्ष उमाकांतानंद ने बताया कि नीतीश कुमार प्रदेश में बीते 15 साल से राजकाज चला रहे हैं. इन बीते सालों में बिहार में रोजगार की समस्या भयावह रूप में बढ़ी है. रोजगार के लिए पलायन मामले में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है. लेकिन इन सभी मुद्दे से बेखबर नीतीश कुमार मानव श्रृंखला बनाने में व्यस्त हैं. जिस वजह से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए रालोसपा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पूरे बिहार के सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार बनाएगी.

विधानसभा चुनाव में महज कुछ माह शेष
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में महज कुछ महीने शेष हैं. ऐसे में बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षा व्यवस्था को मुद्दा बनाकर रालोसपा सरकार से चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने की तैयारी कर रही है. बता दें कि रोलोसपा मुखिया उपेन्द्र कुशवाहा इससे पहले भी बिहार में शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति में सुधार करने की मांग को लेकर पिछले साल नवंबर 2019 को अनशन पर बैठ चुके हैं.

Intro:कटिहार

बिहार में गिरते शिक्षा व्यवस्था और बढ़ते बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की तैयारी में जुटी रालोसपा, कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आगामी 24 जनवरी को मानव श्रृंखला के तर्ज पर सभी सरकारी स्कूलों के बाहर बनाएगी मानव कतार, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में इसी मुद्दे को लेकर रालोसपा लड़ेगी चुनाव।


Body:ANCHOR_ बिहार में गिरते शिक्षा व्यवस्था और बढ़ते बेरोजगारी पर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है। जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर पूरे बिहार में सरकारी विद्यालयों के बाहर मानव कतार लगाकर शिक्षा और रोजगार के सवाल पर बिहार सरकार को घेरने की तैयारी है। ताकि यह विषय आगामी बिहार विधानसभा चुनाव का मुख्य मुद्दा बन सके।

V.O1_ बीते 19 जनवरी को सामाजिक कुरीतियों को मिटाने को लेकर पूरे बिहार में बनाए गए मानव श्रृंखला के तर्ज पर रालोसपा पार्टी भी बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गिरते शिक्षा व्यवस्था पर मानव कतार बनाकर सरकार को चुनौती देगी। आगामी 24 जनवरी को इन मुद्दों को लेकर रालोसपा बिहार के सभी सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार बनाएगी। और इसके लिए रालोसपा के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं। युवा रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल आज कटिहार पहुंचे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ इन मुद्दों को लेकर एक बैठक किया।

BYTE1_ हिमांशु पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के मौके पर रालोसपा बिहार में गिरते शिक्षा व्यवस्था और बेरोजगारी के सवाल पर मानव कतार लगाने का फैसला किया है। राज्य के सभी स्कूलों के सामने सुबह 11:30 बजे से 12 बजे तक मानव कतार लगाने का कार्यक्रम बनाया है ताकि लोगों को बता सके कि यह सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों को ना तो बेहतर शिक्षा दिलाने में दिलचस्पी रखती है और ना ही रोजगार के सृजन को लेकर गंभीर है।

byte2_ मौके पर मौजूद कटिहार रालोसपा जिला अध्यक्ष उमाकांतानंद ने बताया बिहार में पिछले 15 सालों में रोजगार की समस्या बढ़ी है और कई संस्थानों के रिपोर्ट में इस बात का उल्लेख किया गया है कि राज्य में पिछले 15 सालों में रोजगार के लिए पलायन में 25 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है। कल कर खाने लगे नहीं मजदूरी मिल नहीं पा रही है तो दूसरे राज्य में कमाने खाने गरीब घरों के युवाओं का जाना जा रही है। बिहार कि यह तस्वीर लोगों को विचलित कर रही है लिहाजा कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर रालोसपा आगामी 24 जनवरी को पूरे बिहार के सरकारी स्कूलों के बाहर मानव कतार बनाएगी।



Conclusion:बिहार विधानसभा के चुनाव में महज कुछ महीने रह गए हैं और ऐसे में बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और गिरते शिक्षा व्यवस्था को चुनाव में मुद्दा बनाकर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ना चाह रही है और इन्हीं मुद्दों पर बिहार सरकार को घेरने की तैयारी में लग गई है। अब देखना दिलचस्प होगा आगामी 24 जनवरी को रालोसपा की बनने वाली मानव कतार कितनी सफल हो पाती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.