कटिहारः गोपालगंज में पार्टी के पूर्व निर्धारित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे आरजेडी विधायक को कटिहार-भागलपुर सीमा पर प्रशासन ने रोक दिया. विधायक नीरज यादव एनएच-31 पर जा रहे थे, तभी कुर्सेला के पास उनकी गाड़ी को रोक दिया गया. प्रशासन ने बिना अनुमति के जिला से बाहर जाने का हवाला देकर उन्हें रोका, जिसके बाद विधायक को कटिहार लौटना पड़ा.
तानाशाह है सरकार- MLA
बरारी से आरजेडी विधायक नीरज यादव ने कहा कि गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर में जदयू विधायक का नाम आ रहा है. इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर वहां सभी विधायकों को जुटना था. इसी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था. लेकिन मुझे प्रशासन की ओर से रोक दिया गया. उन्होंने कहा एक जनप्रतिनिधि को इस तरह से रोकना तानाशाही है. राज्य की सरकार सत्ता के अहंकार में डूबी है. इसे जनता जल्द ही सत्ता से बेदखल करेगी.
बिना अनुमति के नहीं जा सकते बाहर- SDPO
वहीं, मौके पर मौजूद सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया लॉकडाउन में जिला प्रशासन की अनुमति के बिना जिले से बाहर नहीं निकला जा सकता है. विधायक के जिले से बाहर जाने की अनुमति नहीं ली थी, इसलिए उन्हें बाहर जाने से रोका गया.