ETV Bharat / state

कटिहार में 4 सीट पर NDA और 3 पर महागठबंधन का कब्जा

author img

By

Published : Nov 11, 2020, 5:06 PM IST

कटिहार जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर 4 सीटों पर एनडीए का कब्जा और 3 सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई है. इसी के साथ कटिहार विधानसभा क्षेत्र में राजद का सूपड़ा साफ हो गया है.

KATIHAR
कटिहार

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आ गया है और एक बार फिर से एनडीए बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में है. वहीं, अगर बात करें कटिहार जिले की तो जिले के 7 विधानसभा सीट पर हुए मतगणना में 4 सीट पर एनडीए ने कब्जा किया है. इसके साथ ही 3 सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई है. जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर कुल 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला
कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढा विधानसभा सीटों पर मुख्य रूप से महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिला. कटिहार सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी के तार किशोर प्रसाद जीत का चौका पूरा करते हुए राजद के उम्मीदवार डॉ. रामप्रकाश महतो को 10,519 वोट से हराया. जबकि कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के शकील अहमद खान लोजपा उम्मीदवार चंद्र भूषण ठाकुर को 33000 वोटों से हराकर दूसरी बार लगातार जीत दर्ज की. बलरामपुर विधानसभा सीट से भाकपा माले के उम्मीदवार महबूब आलम वीआईपी के उम्मीदवार वरुण झा को 54000 वोट से हराकर लगातार दूसरी बार क्षेत्र के विधायक बने.

कविता पासवान को पहली बार मिली जीत
प्राणपुर विधानसभा सीट से दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह बीजेपी से चुनाव लड़कर कांग्रेस के तौकीर आलम को करीब 2900 वोटों से हराकर विधायक बनी. वहीं, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित सीट मनिहारी विधानसभा सीट से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह जदयू के शंभू सुमन को 22000 वोटों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. बरारी विधानसभा सीट से जदयू के विजय सिंह राजद के उम्मीदवार नीरज कुमार यादव को 10000 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने. वहीं, कोढा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक महेश पासवान की पत्नी कविता पासवान बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ कर कांग्रेस के पूनम पासवान को करीब 29000 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बनी हैं.

  • कटिहार सदर
  • तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी- 82669
  • डॉ. रामप्रकाश महतो, राजद -72150

कदवा

  • डॉ. शकील अहमद खान, कांग्रेस- 71267
  • चंद्रभुषण ठाकुर, लोजपा- 38865
  • सुरज प्रकाश राय, जदयू- 31779

बलरामपुर

  • महबूब आलम, भाकपा माले- 104489
  • बरुण कुमार झा, वीआईपी- 50892
  • प्राणपुर
  • निशा सिंह, बीजेपी- 79974
  • तौकिर आलम, कांग्रेस- 77002

मनिहारी

  • मनोहर प्रसाद सिंह, कांग्रेस- 83032
  • शंभु कुमार सुमन, जदयू- 61823
  • अनिल ऊरांव, लोजपा- 20441

बरारी

  • विजय सिंह, जदयू- 81754
  • नीरज कुमार यादव, राजद- 71314

कोढा

  • कविता पासवान, बीजेपी- 104625
  • पूनम पासवान, कांग्रेस- 75682

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम आ गया है और एक बार फिर से एनडीए बिहार में सरकार बनाने की तैयारी में है. वहीं, अगर बात करें कटिहार जिले की तो जिले के 7 विधानसभा सीट पर हुए मतगणना में 4 सीट पर एनडीए ने कब्जा किया है. इसके साथ ही 3 सीटों पर महागठबंधन की जीत हुई है. जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों पर कुल 101 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.

महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकाबला
कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, बरारी और कोढा विधानसभा सीटों पर मुख्य रूप से महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिला. कटिहार सदर विधानसभा सीट पर बीजेपी के तार किशोर प्रसाद जीत का चौका पूरा करते हुए राजद के उम्मीदवार डॉ. रामप्रकाश महतो को 10,519 वोट से हराया. जबकि कदवा विधानसभा सीट से कांग्रेस के शकील अहमद खान लोजपा उम्मीदवार चंद्र भूषण ठाकुर को 33000 वोटों से हराकर दूसरी बार लगातार जीत दर्ज की. बलरामपुर विधानसभा सीट से भाकपा माले के उम्मीदवार महबूब आलम वीआईपी के उम्मीदवार वरुण झा को 54000 वोट से हराकर लगातार दूसरी बार क्षेत्र के विधायक बने.

कविता पासवान को पहली बार मिली जीत
प्राणपुर विधानसभा सीट से दिवंगत मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह बीजेपी से चुनाव लड़कर कांग्रेस के तौकीर आलम को करीब 2900 वोटों से हराकर विधायक बनी. वहीं, अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित सीट मनिहारी विधानसभा सीट से कांग्रेस के मनोहर प्रसाद सिंह जदयू के शंभू सुमन को 22000 वोटों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की. बरारी विधानसभा सीट से जदयू के विजय सिंह राजद के उम्मीदवार नीरज कुमार यादव को 10000 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बने. वहीं, कोढा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक महेश पासवान की पत्नी कविता पासवान बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ कर कांग्रेस के पूनम पासवान को करीब 29000 वोटों से हराकर पहली बार विधायक बनी हैं.

  • कटिहार सदर
  • तारकिशोर प्रसाद, बीजेपी- 82669
  • डॉ. रामप्रकाश महतो, राजद -72150

कदवा

  • डॉ. शकील अहमद खान, कांग्रेस- 71267
  • चंद्रभुषण ठाकुर, लोजपा- 38865
  • सुरज प्रकाश राय, जदयू- 31779

बलरामपुर

  • महबूब आलम, भाकपा माले- 104489
  • बरुण कुमार झा, वीआईपी- 50892
  • प्राणपुर
  • निशा सिंह, बीजेपी- 79974
  • तौकिर आलम, कांग्रेस- 77002

मनिहारी

  • मनोहर प्रसाद सिंह, कांग्रेस- 83032
  • शंभु कुमार सुमन, जदयू- 61823
  • अनिल ऊरांव, लोजपा- 20441

बरारी

  • विजय सिंह, जदयू- 81754
  • नीरज कुमार यादव, राजद- 71314

कोढा

  • कविता पासवान, बीजेपी- 104625
  • पूनम पासवान, कांग्रेस- 75682
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.