कटिहार: किसान आंदोलन की गूंज से बिहार की सियासत में भी हलचल है. बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और वामदल की ओर से शहीद दिवस पर किसान आंदोलन के समर्थन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया. इस मौके पर कटिहार में आरजेडी नेता और राज्यसभा सदस्य अहमद अशफाक करीम ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा है कि मानव श्रृंखला कार्यक्रम सूबे में सफल रहा है और बीजेपी को इसे विफल बताना सियासत मजबूरी है.
"दिल्ली में किसानों के साथ जो हो रहा है. वो पूरा देश देख रहा है. किसान अपना आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे है. उन्हें बदनाम करने की साजिश चल रही है. वो भाजपा सरकार करवा रही है. किसानों के समर्थन में पूरा विपक्ष सड़कों पर है और कृषि बिल के खिलाफ मानव शृंखला बनायी गई है. भाजपा वालों को इसे विफल बताना सियासत मजबूरी है. पूरा कार्यक्रम सफल रहा है"- अहमद अशफाक करीम, आरजेडी सांसद
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- BJP सरकार किसानों को बदनाम करने की कर रही है साजिश
मानव श्रृंखला कार्यक्रम पर तंज
बता दें कटिहार के शहीद चौक पर किसानों के समर्थन में मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी विपक्ष के मानव श्रृंखला कार्यक्रम पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि हमने ही इसकी शुरुआत की थी. लेकिन अब विपक्ष को इस मानव कतार का महत्व पता चल रहा है.