कटिहार: जिले में दलाल रिक्शेवाले सक्रिय हैं, जो कमीशन के चक्कर में मरीजों को लूटने का काम कर रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब एक मरीज को रेलवे स्टेशन से डॉक्टर के क्लिनिक तक पहुंचाने के लिए 2 रिक्शे वालों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक रिक्शावाला गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसको इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है घटना?
घायल मो. राजू ने बताया कि वो पेशे से रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन करता है. लेकिन रिक्शाचालन अब उसके लिये परेशानी का सबब बन गया है. उसने बताया कि जैसे ही वो सवारी को लेकर डॉक्टर के क्लिनिक की ओर बढ़ा, वैसे ही एक दूसरे रिक्शावाले ने सवारी को दूसरे डॉक्टर के बारे में जानकारी देने लगा. ऐसे में जब राजू ने इसका विरोध किया तो दूसरा रिक्शवाला उसे पीटने लगा और ईंट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया.
घायल का हो रहा इलाज
सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आर के सुमन ने बताया कि फिलहाल घायल रिक्शेवाले की स्थिति नॉर्मल है. वहीं, रिक्शेवालों की दलाली और मनमानी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.