बैठक में क्या हुआ
बैठक के बाद आरसीपी सिंह ने बताया कि कटिहार सीट के सभी बूथों पर चुनाव जीतने के लिए एक खास रणनीति बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि केंद्र में हमारी सरकार है, जो सबका साथ सबका विकास की बात करती है. वहीं बिहार में नीतीश सरकार भी न्याय के साथ समावेशी विकास की बात कर रही है.
जाति समीकरण पर क्या बोले
वहीं जाति समीकरण पर उन्होंने बताया कि कुछ लोग एमवाई समीकरण पर काम करते हैं, लेकिन यह दो अक्षर भी उनके साथ नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हमारा एनडीए A से Z पर काम करता है. जिसमें सभी लोग साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने राष्ट्र की बात करते हैं. कैसे हमारा देश विकसित हो, हम कैसे सशक्त हों, हम दुनिया में नंबर एक बनें इनको लेकर हम कार्यरत हैं.
ताकत का बखान
आरसीपी सिंह ने अपनी ताकत का बखान गाते हुए कहा कि हमारी इतनी अच्छी ताकत है कि हमारे सामने कोई टिकने वाला नहीं है. जिस प्रकार हमारे एनडीए के नेता और कार्यकर्ता संगठित हैं. इसके हिसाब से हम बिहार की सभी 40 सीटों पर अपना परचम लहराएंगे.
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद
बैठक में आरसीपी सिंह के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी, मंत्री विनोद कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के विधायक तार किशोर प्रसाद और एनडीए के सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.