ETV Bharat / state

BPSC 67th Result 2023 : कटिहार की रानी को 41वीं रैंक, सेल्फ स्टडी ने दिलायी कामयाबी - ईटीवी भारत न्यूज

कटिहार की रानी कुमारी को बीपीएससी में 41वीं रैंक मिली है. रानी ने यह मुकाम घर पर सेल्फ स्टडी से ही हासिल की है. उन्होंने बताया कि कोविड के बाद से घर पर ही बीपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. पढ़ें पूरी खबर..

रानी कुमारी
रानी कुमारी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 29, 2023, 9:31 PM IST

कटिहार : बिहार के कटिहार की बेटी रानी कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में 41 वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि रानी ने घर पर रहकर ही बीपीएससी की तैयारी की. वह कभी कटिहार से बाहर पढ़ाई के लिए नहीं गईं. उन्होंने अपने गोल पर फोकस कर लगातार मेहनत किया. घर से सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए उन्होंने यह सफलता अर्जित की है. अब वह एसडीओ के पद पर योगदान देंगी. रानी की इस सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल हैं.

ये भी पढ़ें : BPSC 67th Result 2023 : नालंदा के रोशन बनेंगे DSP, बीपीएससी में हासिल की 18 वीं रैंक

कोविड के बाद शुरू की थी तैयारी : कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा के रहने वाली रानी कुमारी ने बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. रानी के इस कामयाबी पर पूरे इलाके में जश्न का माहौल है. रानी के पिता गुलाबचंद मंडल माध्यमिक विद्यालय कुरेठा में शिक्षक हैं, जबकि माता गृहणी हैं. रानी ने बताया कि कटिहार के मारवाड़ी पाठशाला से उन्होंने मैट्रिक पास किया. वहीं स्थानीय डीएस कॉलेज से कैमेस्ट्री में ग्रेजुएशन पूरी की. ग्रेजुएशन के बाद रानी ने बीएड का कोर्स किया है.

"बहुत अच्छा लग रहा है. वैसी मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं हो सकता है. मैंने कोविड के बाद तैयारी शुरू की. मैंने सेल्फ स्टडी से ही तैयारी की और यू ट्यूब से भी सहायता ली."- रानी कुमारी, सफल अभ्यर्थी

सेल्फ स्टडी से की तैयारी : रानी बताती हैं कि उन्हें पता था कि उसे सफलता तो निश्चित ही मिलेगी. उसने घर पर सेल्फ स्टडी कर अपने पढ़ाई को मुकाम दिया. रानी बताती हैं कि पढ़ाई के दौरान उसके परिवार के अलावा अन्य कुछ मित्रों का भी काफी मदद मिला. रिजल्ट होने के बाद नाते रिश्तेदार के अलावा पास पड़ोस के लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है. बता दें कि 28 अक्टूबर को बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया गया था. इसमें कुल 799 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

कटिहार : बिहार के कटिहार की बेटी रानी कुमारी ने बीपीएससी की परीक्षा में 41 वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि रानी ने घर पर रहकर ही बीपीएससी की तैयारी की. वह कभी कटिहार से बाहर पढ़ाई के लिए नहीं गईं. उन्होंने अपने गोल पर फोकस कर लगातार मेहनत किया. घर से सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए उन्होंने यह सफलता अर्जित की है. अब वह एसडीओ के पद पर योगदान देंगी. रानी की इस सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल हैं.

ये भी पढ़ें : BPSC 67th Result 2023 : नालंदा के रोशन बनेंगे DSP, बीपीएससी में हासिल की 18 वीं रैंक

कोविड के बाद शुरू की थी तैयारी : कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा के रहने वाली रानी कुमारी ने बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. रानी के इस कामयाबी पर पूरे इलाके में जश्न का माहौल है. रानी के पिता गुलाबचंद मंडल माध्यमिक विद्यालय कुरेठा में शिक्षक हैं, जबकि माता गृहणी हैं. रानी ने बताया कि कटिहार के मारवाड़ी पाठशाला से उन्होंने मैट्रिक पास किया. वहीं स्थानीय डीएस कॉलेज से कैमेस्ट्री में ग्रेजुएशन पूरी की. ग्रेजुएशन के बाद रानी ने बीएड का कोर्स किया है.

"बहुत अच्छा लग रहा है. वैसी मंजिल बड़ी हो तो सफर आसान नहीं हो सकता है. मैंने कोविड के बाद तैयारी शुरू की. मैंने सेल्फ स्टडी से ही तैयारी की और यू ट्यूब से भी सहायता ली."- रानी कुमारी, सफल अभ्यर्थी

सेल्फ स्टडी से की तैयारी : रानी बताती हैं कि उन्हें पता था कि उसे सफलता तो निश्चित ही मिलेगी. उसने घर पर सेल्फ स्टडी कर अपने पढ़ाई को मुकाम दिया. रानी बताती हैं कि पढ़ाई के दौरान उसके परिवार के अलावा अन्य कुछ मित्रों का भी काफी मदद मिला. रिजल्ट होने के बाद नाते रिश्तेदार के अलावा पास पड़ोस के लोगों का बधाई देने का सिलसिला जारी है. बता दें कि 28 अक्टूबर को बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट प्रकाशित किया गया था. इसमें कुल 799 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.