कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने सीमांचल के लोगों को छठ पूजा पर बड़े तोहफे की घोषणा की है. रेलवे ने कोरोना काल में बंद हुए पैसेंजर ट्रेन को छठ व्रतियों के गंगा स्नान के लिये परिचालन करने की घोषणा की है. श्रद्धालुओं को यह सुविधा आगामी पच्चीस नवंबर तक मिल सकेगी.
गंगा स्न्नान के लिये पैसेंजर ट्रेन सेवा
कटिहार रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम विवेकानंद द्विवेदी ने बताया कि बिहार में छठ त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है. पूजा में लाखों की संख्या में लोग गंगा स्न्नान को पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना काल में बंद हुई पैसेंजर ट्रेन सेवा के वजह से लोगों को सड़क मार्ग से मनिहारी गंगा घाट तक सफर तय करना पड़ता है. जिससे यात्रियों के पॉकेट पर अतिरिक्त प्रभाव पड़ता है. ऐसे में रेल प्रबंधन ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिये 07534 कटिहार- तेजनारायणपुर, 07538 जोगबनी- तेजनारायणपुर समेत 6 जोड़े चलाने की घोषणा की है.
25 नवंबर तक चालू रहेगी सेवा
बता दें कि यह ट्रेन कटिहार स्टेशन से चलकर मनसाही, कुमारीपुर, महियारपुर हाल्ट होते हुए मनिहारी स्टेशन पहुंचेगी और दोबारा उसी रास्ते से कटिहार लौटेगी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेन में जनरल बोगी के 13 कोच जबकि स्लीपर बोगी के दो कोच शामिल होंगे. रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने बताया कि छठ व्रतियों की स्पेशल ट्रेन सेवा आगामी 25 नवंबर तक चालू रहेगी.