कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉक डाउन लागू कर दिया. जिस कारण दूसरों राज्यों में काम करने वाले लोग जहां-तहां फंस गए. वे लगातार सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. कटिहार जंक्शन पर शनिवार शाम को पश्चिम बंगाल के कुमेदपुर स्टेशन से पैदल यात्रा कर रेलवे के 33 कर्मी कटिहार जंक्शन पहुंचे.
सभी कर्मी त्रिवेंद्रम और विजयवाड़ा की ट्रेनों के पेंट्रीकार में काम करते थे. अचानक लॉक डाउन होने के कारण वे फंस गए. किसी तरह वे गुवाहाटी स्टेशन तक पहुंचे और फिर वहां से पैदल यात्रा कर अपने घर की ओर निकल दिए.
बिहार के हैं ज्यादातर कर्मी
जानकारी के मुताबिक 33 में से 31 यात्री बिहार के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और समस्तीपुर के बताए जा रहे हैं. वहीं अन्य 2 कर्मी यूपी के रहने वाले हैं. सभी कर्मियों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है उन्हें उनके घर तक पहुंचा दिया जाए.
कर्मियों ने सुनाई आपबीती
पैंट्रीकार कर्मी अखिलेश कुमार साह ने बताया कि वे विजयवाड़ा में पेंट्रीकार में काम करते थे. फिर अचानक लॉक डाउन लगने के बाद वे किसी तरह गुवाहटी पहुंचे और फिर वहां से कुमेदपुर स्टेशन पहुंचने के बाद पैदल अपने घरों की ओर निकल दिए. उन्होंने बताया कि खाने-पीने में काफी समस्या आ रही है इसलिए सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं.