कटिहार: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और रेल प्रशसान अलर्ट है. लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार हर संभव तैयारी कर रही है. वैक्सीनेशन और टेस्टिंग की संख्या में वृद्धि कर दी गई है.
ये भी पढे़ं- कटिहार में भी कोरोना वैक्सीनेशन शुरू, पहला टीका मिलने पर अभिनंदन ने कहा शुक्रिया
इसी कड़ी में कटिहार रेल डिवीजन भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसको लेकर शुक्रवार को डीआरएम बिल्डिंग के सभागार में रेल प्रबंधक ने बैठक की. इस बैठक में कोरोना की तैयारी को लेकर कई जानकारियां दी गई.
गाइडलाइंस का करें पालन
कटिहार रेल मंडल के डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना का सेकंड फेज शुरू है. कोरोना का काफी तेजी से विस्तार हो रहा है. पिछले साल हम सभी ने सरकार के साथ मिलकर कोरोना को सरकारी गाइडलाइन फॉलो करते हुए हैंडल किया था.
ठीक उसी प्रकार इस बार भी हम सरकारी गाइडलाइंस को फॉलो करेंगे और इस पर कंट्रोल करेंगे. इसके लिए हम सब को जागरुक होने की जरूरत है और सरकार की ओर से जो गाइडलाइंस जारी है, उसको फॉलो करना है.
पैनिक फैलाने की कोशिशों को करेंगे नाकाम
इसके अलावा रविंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर पैनिक फैलाने की कोशिश की जा रही है. ये पैनिक स्टेशनों पर भीड़ दिखाकर और वीडियो को एडिट कर उसको रीक्रिएट करने की कोशिश की जा रही है. कहा जा रहा है कि इस बार कोरोना ऑट आफ कंट्रोल है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है. हम सभी मिलकर इस तरह के पैनिक फैलान वालों की कोशिशों को नाकाम करेंगे और अपने देशवासियों को कोरोना महामारी से बचाएंगे.
100 लोगों को दिया जा रहा वैक्सीन
डीआरएम रविंद्र कुमार वर्मा ने इस बैठक में बताया कि 45 साल के ऊपर सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. कटिहार रेलवे अस्पताल में प्रतिदिन करीब 100 लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. वहीं, एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशन के बाहर जिला प्रशासन की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए स्कैनिंग शुरू कर दी गई है.