कटिहारः बिहार के कटिहार रेल पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के एक अनोखे तरीके का खुलासा किया है. रेल पुलिस ने कटिहार जंक्शन पर डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस से 25 लाख से ज्यादा मूल्य का अफीम बरामद (25 lakh Worth Opium Recovered In Milk Packet) किया है. स्लीपर कोच नम्बर 2 के शौचालय के पास एक काले रंग के बैग में ब्रांडेड कंपनी के दूध के पैकेटों के भीतर छुपाकर रखा गया था. लावारिश बैग की तलाशी के क्रम में पुलिस को ये सफलता मिली.
ये भी पढ़ें- दिल्ली की नंबर प्लेट, झारखंड से सप्लाई, आखिर कहां होनी थी 30 लाख की अफीम की डिलीवरी?
फिलहाल रेल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के अनुसार कटिहार रेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जा रही अवध असम एक्सप्रेस में ड्रग्स की बड़ी खेप जा रही है. सूचना के आधार पर जैसे ही ट्रेन कटिहार जंक्शन पहुंची, जीआरपी के जवानों ने पूरे ट्रेन को कवर कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया. इसी दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच नम्बर 2 के शौचालय के पास जवानों ने एक लावारिश बैग को देखा.
उन्होंने बैग के बारे में पता किया तो किसी भी यात्री ने बैग को अपना नहीं बताया. इसके बाद पुलिस ने बैग को खोल कर देखा तो बैग के अंदर दूध के 10 पैकेट मिले. शक के आधार पर जवानों ने जब दूध के पैकेट की जांच की तो पैकेट के अंदर अफीम छिपाकर रखे गए थे. इसके बाद रेल पुलिस ने दूध के पैकेट वाले बैग को जब्त कर लिया.
रेल थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने ड्रग्स मामले में बताया कि फिलहाल रेल पुलिस पूरे मामले के अनुसंधान में जुटी है. इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के वरीय अधिकारियों के अनुसार हाल के दिनों में गुवाहाटी-नई दिल्ली मुख्य लाइन पर कटिहार होकर ट्रेन से ड्रग्स के कारोबार में काफी इजाफा हुआ है. रेल और जिला पुलिस की सक्रियता से शराब, ड्रग्स और विदेशी मुद्रा की कई खेप पकड़ी गई है.
ये भी पढ़ें- पटना के दानापुर में ब्राउन शुगर के साथ 6 गिरफ्तार, स्कूल और कॉलेजों के पास युवाओं को बनाता था शिकार
नोटः- मादक पदार्थ के कारोबार या तस्करी के बारे में कोई भी सूचना हो तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के ईमेल आईडी narcoticsbureau@nic.in/pzu-ncb@nic और लैंडलाइन नंबर 0612-2296106 पर शिकात दर्ज करा सकते हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP