कटिहारः तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गई है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को कटिहार पहुंचे और कोढा विधानसभा क्षेत्र के मूसापुर टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. कोढा से कांग्रेस उम्मीदवार पूनम पासवान के पक्ष में लोगों से वोट देने का अपील की.
अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है और कई ऐलान भी किए.
"अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों के लिए प्रोसेसिंग यूनिट और उद्योग लगाए जाएंगे. हमारी सरकार सब की सरकार होगी किसी एक जाती या धर्म की नहीं होगी. सरकार में सब का सम्मान किया जाएगा." - राहुल गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष
राहुल का ऐलान
राहुल गांधी ने किसानों की समस्या पर जोर देते हुए कहा, 'कटिहार में किसानों की फसल को प्रोसेसिंग करने के लिए फैक्ट्री नहीं है. सरकार बनने पर सबसे पहले क्षेत्र में मक्का और धान की फसल को प्रोसेस करने के लिए एक उद्योग लगाया जाएगा. ताकि यहां के किसानों की आमदनी बढ़ सके और उन्हें दूसरे प्रदेशों में ना जाना पडें. महानंदा प्रोजेक्ट को भी जल्द से पूरा किया जाएगा.'