कटिहार: जिले में कौमी इत्तेहाद मोर्चा के तहत एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए बात की गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी रहे. उन्होंने कहा कि देश में हिन्दू-मुस्लिम प्रेम, देश की सुरक्षा और समाज में समन्वय स्थापित करने की सख्त जरुरत हैं.
'मुल्क में भाईचारा बनी रहे'
कौमी इत्तेहाद मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि कौमी इत्तेहाद मोर्चा दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के विकास के लिए प्रयास कर रहा है. आज देश में लोग हिन्दू-मुस्लिम के बीच लड़ाई- झगड़ा करा कर आपसी भाईचारे को तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में हिन्दू- मुस्लिम प्रेम, देश की सुरक्षा और समाज में समन्वय स्थापित करने की सख्त जरूरत है. हिंदुस्तान की संस्कृति और गंगा, यमुना, सरस्वती की रक्षा के लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे. ताकि मुल्क में आपसी भाईचारा कायम रहे.
'देश में भाईचारा कायम करना मकसद'
गुलाम रसूल बलियावी ने चुनावी बयानबाजी से परहेज करते हुए कहा कि इस समय केवल कौमी इत्तेहाद मोर्चा के सम्मेलन के लिए यहां आया हूं. इस सम्मेलन में संगठन के सदस्यता अभियान की समीक्षा की जाएगी. साथ ही इस सम्मेलन में सभी प्रखण्ड के अध्यक्ष, संगठन के जिला पदाधिकारियों और अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. कौमी इत्तेहाद मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुजीबुर रहमान ने कहा कि कौमी इत्तेहाद मोर्चा देशव्यापी स्तर का संगठन है. जिसकी स्थापना जात-पात को छोड़कर इंसानियत स्थापित करने के लिए की गई है.
चुनाव की तैयारियों में जुटे
बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है. लेकिन अभी से लोग इसकी तैयारी में लग गए हैं. कोई दल सदस्यता अभियान छेड़ रखा है तो कोई सदस्यता अभियान के बहाने जमीन तलाशने और जातीय गोलबंदी करने में लगा है. ताकि समय आने पर इसका फायदा चुनावी संग्राम में उठाया जा सके.