कटिहार: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार की ओर से नई गाइडलाइंस जारी की गई है. राज्यभर में नाइट कर्फ्यू रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगा दिया गया है. इस गाइडलाइंस का असर त्योहारों पर भी पड़ा है. कटिहार जिला प्रशासन ने रामनवमी को देखते हुए किसी भी तरह सार्वजनिक आयोजन और जुलूस पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वैश्विक महामारी के इस समय में लोग अपने घरों पर रहकर पूजा पाठ का आयोजन करें.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कोविड-19 के मामले में DM ने की बैठक, दिए कई दिशा-निर्देश
शोभायात्रा पर लगी रोक
"कोरोना का सेकेंड स्ट्रेन का दबाव काफी बढ़ता जा रहा है. लिहाजा बीते साल की तरह इस साल भी रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभा यात्रा पर प्रतिबंध रहेगा. गाइडलाइंस के अनुसार मंदिरों के दरवाजे बंद हैं.ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में रहकर शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्यौहार मनाएं."- शंकर शरण ओमी, सदर एसडीएम
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
वहीं, इस मौके पर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने कहा कि रामनवमी के साथ रमजान का महीना भी चल रहा है. लोग कोरोना की चेन तोड़ने के लिये भीड़भाड़ से बचें. इसके साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिये मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.