कटिहार: एनआरसी, सीएए और एनपीआर के खिलाफ आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को जिले के मनिहारी प्रखण्ड इलाके के दिलारपुर गांव में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया.
'मौलिक अधिकार छीनना चाहती है सरकार'
इस दौरान मो.सगीर ने बताया कि सरकार की ओर से लाए गये कानून का पूरा मुल्क विरोध कर रहा है. सरकार हमारा मौलिक अधिकार छीनना चाहती है जो हम बर्दाश्त नहीं करेगें. उन्होंने कहा कि हम केन्द्र सरकार से मांग करते हैं कि इस काले कानून को जल्द से जल्द वापस लिया जाए.
ये भी पढ़ें: पटना: 27 फरवरी को कन्हैया की रैली को लेकर डीएम कुमार रवि ने गांधी मैदान का किया निरीक्षण
'कानून को वापस लेना चाहिए'
डॉ.रहमतुल्लाह ने बताया कि इस कानून के लागू होने से गरीबों पर इसका खासा असर पड़ेगा. यह कानून हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे को खत्म कर देगा. उन्होंने कहा कि देश में संविधान को ताक पर रखकर आरएसएस मॉडल लागू करने का प्रयास किया जा रहा है. संविधान को बचाने के लिए पूरे देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इसलिए सरकार को जल्द से जल्द इस काले कानून को वापस लेना चाहिए.