कटिहार: बिहार में लॉकडाउन के बाद जनजीवन भले ही धीरे-धीरे सामान्य हो रहा हो, लेकिन देश के विभिन्न शहरों से प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला अब भी जारी हैं. जिले में बीते एक जून से लेकर 23 जून के बीच दूसरे राज्यों से करीब 45 हजार से ज्यादा मजदूर आए हैं. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि सभी लोगों को होम क्वॉरंटीन में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
जनपद में आए हैं करीब 45 हजार प्रवासी मजदूर
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि राज्य सरकार ने 15 जून से क्वॉरंटीन सेंटर को बन्द करने के निर्देश दिए हैं. इस तिथि के बाद दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को होम क्वॉरंटीन में रखने के निर्देश दिए हैं. जिले में करीब 45 हजार प्रवासी मजदूर विभिन्न साधनों से कटिहार पहुंचे हैं, जिन्हें होम क्वॉरंटीन रखने के निर्देश दिए गए हैं.
प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरंटीन रहने के दिए गए निर्देश
जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने होम क्वॉरंटीन में रखे गए लोगों की सूचना सिविल सर्जन और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को उपलब्ध कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जहां लोगों को होम क्वॉरंटीन रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं सभी परिवारों की स्वास्थ्य लक्षण की निरंतर जांच करने का भी निर्देश दिए गए हैं.
एक लाख का आंकड़ा पार कर चुका है प्रवासी मजदूरों की संख्या
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि से अब तक प्रवासी मजदूरों के कटिहार पहुंचने का आंकड़ा एक लाख की संख्या को पार कर चुका है. साथ ही जिला प्रशासन सभी को होम क्वॉरंटीन में रहने की सलाह दी है.