कटिहार: जिले के बिहार मिलिट्री पुलिस कार्यालय में होमगार्ड चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई है. चुनाव के लिए कई प्रत्याशी नामाकंन कर रहे हैं. इसमें बीएमपी 7 और बीएमपी12 के हजारों जवान वोट करेंगे.
होमगार्ड के लिए होगा चुनाव
दरअसल, जिले के बिहार मिलिट्री पुलिस में होमगार्ड के अध्यक्ष पद, सचिव और अन्य पदों के लिए नामाकंन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसमें कई प्रत्याशियों ने नामाकंन भरना शुरू कर दिया है.
कई प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन
बताया जाता है कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी में संगठनात्मक स्तर पर बड़े बदलाव की प्रक्रिया चल रही है. जिसमें होमगार्ड से बेहतर तरीके से काम लिया जाए, इसकी जवाबदेही निर्धारित की जाएगी. इसके लिए रैप और अन्य पुलिस बलों में कमांडिंग सिस्टम तैयार किया जा रहा है. इसके अनुसार पूरे बिहार में वर्तमान बल को 534 कंपनियों में व्यवस्थित किया जायेगा. बिहार में इस वक्त करीब 60 हजार जवान कार्यरत हैं.
उम्मीदवारों ने किए लुभावने वादे
अध्यक्ष पद के नामांकन करने आये अशोक सिंह ने बताया कि उसकी प्राथमिकता जवानों का हित है और वह सरकार से लंबित मांगों को पूरा करने के लिये हर मुमकिन कोशिश करेंगे. अन्य प्रत्याशी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड जवान, बिहार पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं. लेकिन ना तो इन्हें पीएफ का लाभ मिल पाता है और ना ही रिटायरमेंट का लाभ मिल पाता है. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद हम इसके लिए कोशिश करेंगे.