कटिहार: अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को कटिहार पहुंचे. जानकारी के अनुसार वो 60 पंचायतों का दौरा कर लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करेंगे. मौके पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी हो गई है. दो तिहाई बहुमत से एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार बिहार के सभी बीजेपी के सांसद 60-60 पंचायतों का दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल रैली के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने निकल पड़े हैं. इन दिनों छोटे से लेकर बड़े नेता गांव-गांव घूमकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह दो दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे. इस दौरान कटिहार के बरारी विधानसभा क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क करेंगे.
जिले में लगातार हो रहा नेताओं का दौरा
बीजेपी नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि बिहार में एक बार फिर से दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. इसके लिए तैयारी पूरी हो गई है. बता दें कि पिछले एक सप्ताह के भीतर कटिहार में बीजेपी के कई नेता बाहर से आए हैं. लोगों के बीच जाकर अपनी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं. हाल ही में बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किए और बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और एमएलसी राजेश कुमार कटिहार पहुंचकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा था.