कटिहार: जिले के कजरा गांव से सिर कटी लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की थी, लेकिन तफशीश में मामला कुछ और ही निकला. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
क्या है मामला
दरअसल, पूरी घटना जिले के मनसाही थाना के कजरा गांव की है. यहां सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त उसी गांव के निवासी के रूप में की हुई है. परिजनों के अनुसार युवक बीते शाम गेहूं पिसवाने की बात कह घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा. रातभर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह कब्रिस्तान के पास उसकी लाश मिली. शव का सिर धड़ से अलग था. आनन-फानन में ग्रामीणों इसकी सूचना मनसाही थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने किया खुलासा
घटना के बाद घटनास्थल की छानबीन करने एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. छानबीन के दौरान यह पता चला कि युवक घर से गेहूं पिसाने के लिए आटा मिल पर गया था. अचानक मिल की चक्की की चपेट में आ जाने से पीड़ित की मौत हो गई. इसके बाद मिल मालिक ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के बजाय शव को चुपचाप घर के पीछे कब्रिस्तान में फेंक दिया. लेकिन जांच के बाद पूरे मामले का खुलास हो गया.